Cancelled Train List: छत्तीसगढ़ के ट्रेन यात्रियों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. पिछले कई महीनों से ट्रेन रद्द होने का सिलसिला जारी है. अब मौसम की मार भी ट्रेन कैंसिल होने की वजह बन रही है. रेलवे ने सर्दी के मौसम को देखते हुए 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे का कहना है कि कोहरे के कारण परिचालन में परेशानी आएगी. इसलिए अलग अलग तारीखों में ट्रेनें कैंसिल रहेंगी.


कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेन की चाल


दरअसल सर्दियों में कोहरे के लिए रेलवे ने पहले से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इससे नॉर्थ ईस्ट रेलवे जोन से चलने वाली छपरा-दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस प्रभावित रहेगी. वहीं मध्य रेलवे के भुसावल रेल मंडल के जलगांव-भुसावल के बीच जलगांव स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए 4 ट्रेन को रद्द किया गया है और 5 ट्रेन का रूट बदला गया है.
 
इन तारीखों को सारनाथ रद्द रहेगी


कोहरे के कारण 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस दिसंबर महीने में  03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 और 31  दिसंबर को रद्द रहेगी.  जनवरी में 02, 04, 07, 09, 11, 14, 15, 18, 21, 23, 25, 28 और 30 जनवरी 2023 को रद्द रहेगी और फरवरी में 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 और 27 फरवरी 2023 को ट्रेन रद्द रहेगी.


इसी तरह 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस दिसंबर महीने में 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 और 29  दिसंबर को कैंसिल रहेगी. जनवरी में 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 और 31 जनवरी 2023 को रद्द रहेगी और फरवरी में 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26 और 28 फरवरी 2023 को ट्रेन रद्द रहेगी.


4 ट्रेनें कैंसिल और 5 ट्रेनें डायवर्ट


इसके अलावा नॉन इंटरलॉकिंग काम के लिए जलगांव-भुसावल खंड से गुजरने वाली ट्रेन प्रभावित होगी. रेलवे ने बताया है कि जलगांव स्टेशन में 05 और 06 दिसंबर को नॉन इंटरलॉकिंग किया जायेगा. इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से शुरू होने वाली कुछ गाड़ियों को रद्द और कुछ को बदले हुए मार्ग से चलाई जाएगी.


रद्द होने वाली गाड़ियां


 05 दिसंबर को श्री छत्रपती शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापूर से छूटने वाली 11039 श्री छत्रपती शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापूर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
05 दिसंबर को गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-श्री छत्रपती शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापूर महाराष्ट्र एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
04 दिसंबर को मुंबई  से छूटने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
05 दिसंबर को गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
                  
बदले हुए मार्ग से चलने वाली ट्रेनें


05 दिसंबर को बिलासपुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22940 बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बड़नेरा-भुसावल-खंडवा जंक्शन-इटारसी जंक्शन-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-छायापुरी होकर चलेगी.


04 दिसंबर को हावड़ा से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बड़नेरा-भुसावल-खंडवा जंक्शन-इटारसी जंक्शन-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-छायापुरी होकर चलेगी.


04 दिसंबर को पूरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बड़नेरा-भुसावल-खंडवा जंक्शन-इटारसी जंक्शन-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-वडोदरा जंक्शन होकर चलेगी.


05 दिसंबर को पुरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12994 पुरी-गाधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बड़नेरा-भुसावल-खंडवा जंक्शन-इटारसी जंक्शन-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-छायापुरी  होकर चलेगी.


 04 दिसंबर तक शालीमार से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12950 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बड़नेरा-भुसावल-खंडवा जंक्शन-इटारसी जंक्शन-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-छायापुरी होकर चलेगी.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: सावधान! कहीं आपका बिजली बिल बकाया तो नहीं, बकायेदारों के खिलाफ हो रही ये बड़ी कार्रवाई