Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में ठंड की दस्तक के बाद ट्रैवलिंग शुरू हो जाती है. लोग घूमने फिरने के लिए निकलते हैं, लेकिन अगर आप ट्रेन से सफर करने के प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. आगामी 7 नवंबर से 12 नवंबर तक के लिए कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. इससे ट्रेन यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ गई है. इसके लिए रेलवे की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है.


एक सप्ताह के लिए ट्रेन कैंसिल
दरअसल, छत्तीसगढ़ में पिछले कई महीनों से ट्रेन कैंसिल और रद्द होने का सिलसिला जारी है. खासकर त्योहारी सीजन में ट्रेन कैंसिल होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं इस बार ट्रेन कैंसिल होने को लेकर रायपुर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ईस्ट कोस्ट रेलवे के सम्बलपुर मंडल के टीटलागढ़-सम्बलपुर सेक्शन के सीकिर-बादमल स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कमीशनिंग के लिए प्री-एनआई और एनआई का कार्य किया जाएगा.


इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कई गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में त्योहारों के समय कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया था. नवरात्रि के समय 66 ट्रेनों को कैंसिल किया गया था. इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था.   
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति पर सूबे में सियासत, BJP ने दी प्रतिक्रिया तो कांग्रेस ने पूछ दिया सवाल


इन गाड़ियों को किया गया रद्द-



  • 7 नंवबर से 12 नंवबर 2022 तक टीटलागढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

  • 6 नंवबर से 11 नंवबर 2022 तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

  •  6 नंवबर से 11 नंवबर 2022 तक टीटलागढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08277 टीटलागढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

  •  7 नंवबर से 12 नंवबर 2022 तक रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08278 रायपुर-टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.


बहरहाल ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों को होने वाली परेशानी से इनकार नहीं किया जा सकता है. छत्तीसगढ़ में पिछले कई महीनों से ट्रेन कैंसिल होने का सिलसिला जारी है.