Train cancel News: छत्तीसगढ़ में 10 एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल और 16 के रूट बदले गए, यहां देखें पूरी लिस्ट
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 10 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 16 ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं. इसके लिए बिलासपुर रेलवे की तरफ से जानकारी साझा की गई है.
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 10 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 16 ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं. इसके लिए बिलासपुर रेलवे की तरफ से जानकारी साझा की गई है. इससे यात्रियों को नुकसान और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि रेलवे ने यात्रियों को ज्यादा परेशानी ना हो इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी है और रद्द होने वाली ट्रेन की लिस्ट जारी कर दी गई है.
दरअसल दक्षिण पर रेलवे के खड़गपुर मंडल के स्टेशन पर आदिवासी समाज के आंदोलन के कारण ट्रेन कैंसिल कर दी गई है. बिलासपुर रेलवे मंडल ने बुधवार को सूची जारी कर दी है. इसमें 26 ट्रेन प्रभावित होंगी. रेलवे की व्यवस्था के अनुसार यात्रियों को कुछ स्टेशन पहले या उसके बाद में उतरना पड़ेगा. बता दें कि खड़गपुर मंडल के आसपास आदिवासी कुर्मी समाज का पिछले कई महीनो से रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है.
इसके चलते कुछ दी पहले भी आंदोलन कर रेल स्टॉपेज की मांग कर रहे हैं. इसलिए रेलवे ने आदेश जारी करते हुए खड़गपुर रेल मंडल में खेमाशुलि रेलवे स्टेशन में आज सुबह 6 बजे से रेल रोको आंदोलन के कारण ट्रेन परिचालन प्रभावित रहा है.
रद्द होने वाली ट्रेनें
- 5 अप्रैल को दुर्ग से रवाना होने वाली 13287 दुर्ग - राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द की गई है.
- 5 अप्रैल को राजेंद्रनगर से रवाना होने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द की गई है.
- 5 अप्रैल को हावड़ा से रवाना होने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस रद्द की गई है.
- 5 अप्रैल को शालीमार से रवाना होने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द की ॉगई है.
- 6 अप्रैल को राजेंद्रनगर से रवाना होने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द की गई है.
- 5 अप्रैल को रानी कमलापति से रवाना होने वाली 22169 रानी कमलापति- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द की गई है.
- 5 अप्रैल को मुंबई से रवाना होने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस रद्द की गई है.
- 5 अप्रैल को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द की गई है.
- 6 अप्रैल को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 22170 सांतरागाछी- रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द की गई है.
- 6 अप्रैल को जबलपुर से रवाना होने वाली 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द की गई है.
-----------------------------------------------------------
परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाड़ियां
- 5 अप्रैल को हावड़ा से रवाना होने वाली 12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग खड़गपुर - मिदनापुर -आद्रा -तालगरिया - बोकारो स्टील सिटी-रांची -नुआगांव -राउरकेला होकर रवाना होगी.
- 5 अप्रैल को हावड़ा से रवाना होने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग खड़गपुर–मिदनापुर-आद्रा-तालगरिया-बोकारो स्टील सिटी-रांची- नुआगांव-राउरकेला होकर रवाना होगी.
- 5 अप्रैल को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 12768 सांतरागाछी-नान्देड एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग मिदनापुर-आद्रा-तालगरिया-बोकारो स्टील सिटी-रांची-नुआगांव- राउरकेला होकर रवाना होगी.
- 5 अप्रैल को शालीमार से रवाना होने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग खड़कपुर-मिदनापुर-आद्रा-तालगरिया-बोकारो स्टील सिटी-रांची - नुआगांव - राउरकेला होकर रवाना होगी.
- 5 अप्रैल को पूरी से रवाना होने वाली 18477 पूरी- योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग सम्बलपुर जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड- ईब होकर रवाना होगी.
- 5 अप्रैल को मुंबई से रवाना होने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग टाटानगर-चाण्डिल जंक्शन-मूरी-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा- मिदनापुर होकर रवाना होगी.
- 5 अप्रैल को अहमदाबाद से रवाना होने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग राउरकेला-रांची-मूरी-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा-मिदनापुर होकर रवाना होगी.
- 5 अप्रैल को योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग ईब-झारसुगुड़ा रोड- सम्बलपुर जंक्शन होकर रवाना होगी.
इसे भी पढ़ें: