Durg Crime News: दुर्ग की पद्मनभापुर पुलिस ने चलती ट्रेन में लूटपाट करनेवाले गैंग के दो सदस्यों को धर दबोचा है. स्कूटी पर घूम घूम कर आरोपी वारदात को अंजाम देते थे. लूट की वारदात का बकायदा वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर आरोपियों ने पोस्ट किया था. एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने लुटेरा गैंग का पर्दाफाश करते हुए बताया कि आरोपियों के पास से 12 मोबाइल, एक टैबलेट और लूट में इस्तेमाल होने वाली स्कूटी को जब्त किया है. लुटेरा गैंग ने चलती ट्रेन में दरवाजे के पास खड़े यात्री का मोबाइल भी लूट था.


ट्रेन में लूटपाट करनेवाले गिरोह का खुलासा


एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पद्मनाभपुर इलाके में लूटपाट की घटनाएं बढ़ गई थी. ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई. तफ्तीश के दौरान गैंग का पता चला. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि स्कूटी नंबर सीजी 07 एल 0890 पर सवार होकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. 7 अक्तूबर को कसारीडीह सांई मंदिर जाने वाली रोड पर, 8 अक्टूबर को रविशंकर स्टेडियम मोड़ के पास, डॉ आलोक दीक्षित क्लिनिक के पास पदमनाभपुर सहित कई जगह लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है.


Surguja: पहले दो भाइयों ने शराब पार्टी की, फिर जमीन विवाद में हुई गाली-गलौच, देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट


स्कूटी नंबर के आधार पर पकड़े गए दो लुटेरे


आरोपियों की स्कूटी घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी. पुलिस ने आरोपियों को स्कूटी नंबर के आधार पर गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों में समीर अली उर्फ छोटू और राहुल मेश्राम शामिल हैं. आरोपियों ने पूछताछ में सभी लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. पुलिस कप्तान का कहना है कि घटना का खुलासा किसी चुनौती से कम नहीं था. आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को बरामद कर मामले की तफ्तीश की गई. 


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई, सीएम भूपेश बघेल के करीबी अफसरों के ठिकानों पर रेड