Raipur: छत्तीसगढ़ शुक्रवार रात को सरकार ने 21 आईएएस आईपीएस अफसरों का कार्यभार में फेरबदल किया है. इसमें कई जिलों के कलेक्टर और एसपी के नाम शामिल है. इसके अलावा बड़े विभागीय अफसरों के भी प्रभार में फेरबदल किया गया है. बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर को एसीबी मुख्यालय का डीआईजी बनाया गया है. रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू को हटा कर जांजगीर चांपा के कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा को रायगढ़ जिले की कमान सौंपी गई है.

 

आईएएस-आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर

 

दरअसल शुक्रवार देर रात सामान्य प्रशासन विभाग ने 13 आईएएस अफसरों के जिम्मेदारियों में फेरबदल किया है. इसके अलावा गृह विभाग ने 8 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है. आईपीएस अभिषेक मीणा अब राजनांदगांव के नए एसपी होंगे. सदानंद कुमार अब रायगढ़ के नए एसपी होंगे. कोरबा एसपी संतोष कुमार सिंह को बिलासपुर एसपी की जिम्मेदारी दी गई है. आईपीएस उदय किरण को कोरबा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पुष्कर शर्मा का प्रमोशन किया गया है.उन्होंने नारायणपुर के एडिशन एसपी से अब नारायणपुर जिले का एसपी बनाया गया है. योगेश कुमार पटेल को गौरेला पेंड्रा मरवाही का एसपी बनाया गया है. राजनांदगांव एसपी प्रफुल ठाकुर को मुख्यमंत्री सुरक्षा में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. 

 

जनक प्रसाद पाठक को आवास एवं पर्यावरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार

 

वन विभाग के विशेष सचिव के जनक प्रसाद पाठक को खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है और आवास एवं पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं समान्य प्रशासन विभाग की तरफ से ये भी बताया गया है कि आईएएस जनक प्रसाद पाठक कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू आवास एवं पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे.

 

डॉ. तबोली को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का विशेष सचिव बनाया

 

कृषि विभाग के विशेष सचिव डॉ. तबोली अय्याज फकीरभाई को कृषि विभाग के संचालक और नगरीय प्रशासन एवं विकास के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के विशेष सचिव जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं समान्य प्रशासन विभाग ने यह भी बताया है कि डॉ. तबोली अय्याज फकीरभाई जिस दिन कार्यभार ग्रहण करने के उसी दिन से आईएएस अलरमेलमंगई डी. को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सचिव के प्रभार से मुक्त होंगी.

 

रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू की जिम्मेदारी बदली

 

रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू को नए आदेश तक संचालक, कृषि के पद पर पदस्थ करते हुए संयुक्त सचिव, कृषि विभाग और प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य मंडी बोर्ड इसके अलावा युवा मितान क्लब का प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा आईएएस सारांश मित्तर को प्रबंध संचालक, छ.ग. रोड एवं अधोसंरचना विकास निगम की जिम्मेदारी दी गई है. अतिरिक्त प्रभार के रूप में छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है. इसके अलावा नोडल अधिकारी, प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना को उनके वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

 

इन आईएएस अफसरों का प्रभार बदला

 

आईएएस पदुम सिंह एल्मा को बेमेतरा जिले का कलेक्टर बनाया गया है. वहीं बेमेतरा कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला को नए आदेश तक आवास एवं पर्यावरण विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है.खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं आईएएस रिमिजियस एक्का को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव और अतिरिक्त प्रभार में संयुक्त सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को उनके वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ-साथ संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा जांजगीर चांपा जिले के कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा को रायगढ़ जिले का कलेक्टर बनाया गया है.

 

ऋचा प्रकाश चौधरी को जांजगीर-चांपा जिले की नई कलेक्टर 

 

आईएएस नम्रता गांधी को संयुक्त सचिव, मंत्रालय का अस्थायी रूप से नए आदेश तक संचालक, पेंशन के पद पर पदस्थ करते हुए चिकित्सा शिक्षा के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.आईएएस ऋचा प्रकाश चौधरी को जांजगीर-चांपा जिले का कलेक्टर बनाया गया है. आईएएस प्रियंका ऋषि महोबिया को गौरेला - पेण्ड्रा - मरवाही जिले का कलेक्टर बनाया गया है. वहीं आईएएस रोक्तिमा यादव को गरियाबंद जिले के जिला पंचायत सीईईओ को धमतरी जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है. आईएएस रीता यादव को गरियाबंद जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है.