छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में एक मामूली सी विवाद पर सागर शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते से ना सिर्फ किन्नरों को कटवाया बल्कि अपने दोस्तों को भी बुलाकर किन्नरों को बुरी तरह से पिटवाया, आधी रात हुई इस मारपीट के वारदात के बाद न्याय की मांग को लेकर बस्तर के किन्नर समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में डेरा डाल दिया है. किन्नर समाज के पीड़ितों ने कहा कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक कलेक्ट्रेट के परिसर से नहीं हटेंगे.


उन्होंने आरोप लगाया है कि इससे पहले भी सागर शर्मा ने उनसे मारपीट की, लेकिन शनिवार आधी रात को वहां रहने वाले किन्नरों को सागर शर्मा और उसके दोस्तों ने बुरी तरह से पीटा है, ऐसे में उन्होंने आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, इधर किन्नरों के लिखित शिकायत पर बोधघाट पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है.


अपने पालतू कुत्ते से कटवाया


किन्नर समाज की अध्यक्ष रिहा परिहार ने बताया कि शनिवार की देर रात शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में वो और उनके किन्नर साथी किराए के मकान में रहते हैं. देर रात बगल में ही रहने वाले सागर शर्मा नाम का युवक अपने कुत्ते को सड़क पर घुमा रहा था और जिसके बाद बेवजह सागर शर्मा ने किन्नरों से विवाद शुरू किया और उन्हें अपशब्द कहा विरोध करने पर सागर शर्मा ने उनसे मारपीट भी की और उन पर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया, जैसे तैसे जान बचाकर घर के अंदर आने के बाद भी सागर शर्मा ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की और इसके बाद अपने दो दोस्तों को बुलाया और सभी को बलपूर्वक घर से बाहर निकालकर बुरी तरह से मारपीट की और अपने कुत्ते से भी कटवाया.


किन्नर समाज की अध्यक्ष और पीड़िता रिहा परिवार का कहना है कि आरोपी सागर शर्मा ने इससे पहले भी कई बार इस तरह की हरकत की है, जिससे परेशान होकर और न्याय की मांग लेकर उन्हें मजबूरन अपने पूरे घर के सामानों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में रहना पड़ रहा है. किन्नरों ने कहा कि उन्हें पहले ही समाज किराए के मकान में रहने नहीं देता और जहां मकान भी मिला है वहां भी पड़ोस में ही रहने वाले सागर शर्मा आए दिन उनसे विवाद करता रहता है और शनिवार की आधी रात को तो उसने हद पार कर दिया और सभी किन्नरों को बुरी तरह से पीटा और कुत्ते से भी कटवाया, इसलिए कार्रवाई की मांग को लेकर सभी कलेक्ट्रेट परिसर में रहने के लिए मजबूर हो गए है.


आरोपियों के खिलाफ मामला  हुआ दर्ज 


इधर इस मामले में जगदलपुर के सीएससी विकास कुमार का कहना है कि किन्नरों के द्वारा अपने साथ हुए मारपीट की  बोधघाट थाना में शिकायत करने के बाद तुरंत आरोपी सागर शर्मा और उसके दो अन्य दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, इधर घटना के बाद से ही आरोपी और उसके दोस्त फरार चल रहे हैं, इधर सीएसपी ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने की बात कही है.


इसे भी पढ़ें:


Bemetra Violence: बेमेतरा में हिंसा के बाद VHP ने बुलाया बंद, राजधानी में हुई तोड़फोड़, सीएम ने दिया बयान, जानें- अब तक क्या-क्या हुआ?