Road Accident in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी. दरअसल, पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक कोमल जंघेल विभागीय काम से फोटो कॉपी कराने निकला हुआ था और एक दुकान के पास अपनी बाइक खड़ी कर अपना काम करवा रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित ढंग से एक तेज रफ्तार रोड रोलर वहां से गुजर रही थी. उसी जगह पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक के जवान प्रवेश जायसवाल को रोड रोलर अपनी चपेट में लेने वाली थी. तभी आरक्षक कोमल जंघेल ने उसे धक्का दे कर हटा दिया. इस दौरान प्रवेश जायसवाल को चोट भी लगी.


इसके बाद रोड रोलर वहीं पर खड़े लोहारी के सरपंच रोहित परस्ते को अपने चपेट में लेने वाली थी. तब जवान कोमल जंघेल ने उसे भी धक्का दे कर बचा लिया. लेकिन इस दौरान वह खुद ही रोड रोलर की चपेट में आ गया. रोड रोलर की चपेट में आकर आरक्षक कोमल जंघेल (30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. आस पास के लोगो ने रोड रोलर के चालक को पकड़ लिया. पुलिस ने रोड़ रोलर चालक कुदरु यादव (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.


परिजनों ने सड़क पर शव रख किया प्रदर्शन
प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि रोड रोलर खलासी चला रहा था. हालांकि पुलिस पूरे मामले पर जांच के बाद कुछ कहने की बात कह रही है. वहीं पुलिस आरक्षक की मौत के बाद परिजनों और मोहल्ले के लोगो ने गौरेला-पेंड्रा मुख्य मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम किया. परिजनों ने मांग की 25 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए. बाद में प्रशासन ने परिजनों से बातचीत कर 10 लाख मुआवजा देने का आश्वासन दिया. तब जाकर जाम समाप्त हुआ.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgrah: सुकमा में पुलिस और नक्सलियों में ताबड़तोड़ गोलीबारी, मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को किया ढेर, इलाके में सर्च अभियान जारी


Chhattisgarh News: निलंबित IPS अधिकारी जीपी सिंह जेल में रहेंगे या मिलेगी जमानत, आज होगा फैसला