Nand Kumar Sai Resignation: चुनावी साल में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व आदिवासी नेता नंदकुमार साय पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए. बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद एबीपी न्यूज़ से नंद कुमार साय ने उन सभी सवालों का जवाब दिया जिन सवालों का जवाब जनता जानना चाहती थी. नंद कुमार साय ने बीजेपी से इस्तीफा देने की वजह बताते हुए कहां की पिछले एक साल से बीजेपी में उनकी अनदेखी की जा रही थी.
'प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिलने का समय मांगा लेकिन नहीं मिला'
साय ने कहा कि मैं पिछले 1 साल से प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांग रहा था, लेकिन मुझे समय नहीं दिया जा रहा था. मैंने पत्र वार्ता लेकर अभी छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेताओं को समझाने की कोशिश की लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी. मैंने इस वजह से बीजेपी से इस्तीफा दिया है और कांग्रेस में शामिल हुआ हूं.
चुनाव लड़ने की बात को लेकर क्या बोले नंदकुमार साय
कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ मिलकर हम आदिवासियों के लिए अच्छा काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की ओर से मुझे लोकसभा या विधानसभा का टिकट मिलता है तो मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले नंद कुमार साय ने रविवार को बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. साय ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब 6 महीने बाद ही छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. नंद कुमार साय ने अपने इस्तीफे में लिखा था पिछले कुछ वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से मेरे विरुद्ध अपनी ही पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंदियों द्वारा षड्यंत्रपूर्वक मिथ्या आरोप एवं अन्य गतिविधियों द्वारा लगातार मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मंत्री ने कांग्रेस खेमे के उत्साह को किया फीका, कहा- 'नंद कुमार साय के आने से ज्यादा...'