Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के ट्राइबल मंत्री बनने के बाद मंत्री मोहन मरकाम धुआंधार बैठक ले रहे हैं. इस कड़ी में मरकाम एक दिवसीय सरगुजा संभाग के दौरे पर पहुंचे. दरअसल, रायपुर और दुर्ग संभाग में ट्राइबल विभाग के अधिकारियों की संभागीय समीक्षा बैठक करने के बाद सरगुजा संभाग की बैठक अम्बिकापुर जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई. यहां मंत्री मोहन मरकाम ने ट्राईबल विभाग के अधिकारियों संग संभागीय बैठक ली. इस दौरान उन्होंने आदिवासियों के हितों में हो रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 85 प्रतिशत आबादी एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग का है.
जिनके हितों में सरकार काम कर रही है. वहीं धरातल में ये काम कितना सफल हो रहा है, उसकी सरगुजा संभाग के ट्राइबल अधिकारियों से समीक्षा की है.
बीजेपी विपक्ष की सरकारों को कर रही है बदनाम
मंत्री मरकाम ने कहा कि चुनाव से पहले जितने भी अधूरे काम है. उन्हें समय रहते समय-सीमा के भीतर पूरा करने की कोशिश की जा रही है. वहीं छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार, जहां-जहां विपक्ष की सरकार है वहां की पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में भी विपक्ष की सरकार है. वहां के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को भी परेशान किया जा रहा है और वहां की सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं हो सकता. हम न्यायालय के समक्ष जाएंगे और अपनी बात रखेंगे.
अमरजीत भगत को अनदेखा नहीं किया जा सकता
छत्तीसगढ़ के चुनाव समिति में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को शामिल नहीं किए जाने को लेकर ट्राइबल मंत्री मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी निर्णय हाईकमान के निर्देश पर लिया जाता है. आने वाले समय में अलग-अलग समितियां बनेगी. जिसमें सभी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जाएगी, क्योंकि प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत वरिष्ठ नेता है तो ऐसे में उन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता. इसलिए आने वाले समय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित मुख्यमंत्री और आलाकमान के निर्देशों पर सभी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिलेंगी.
अध्यक्ष पद से हटाकर मरकाम को बनाया गया है मंत्री
गौरतलब है कि हाल ही में मोहन मरकाम को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाकर सांसद दीपक बैज को अध्यक्ष बनाया गया है. इसके बाद मोहन मरकाम को एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक मंत्री बनाया गया है. जिसके बाद मोहन मरकाम एक्टिव होकर काम कर रहे है. ट्राइबल विभाग के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा कर रहे है और लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर रहे है. इसी कड़ी में आज मोहन मरकाम सरगुजा दौरे पर पहुंचे थे. यहां कई राजनैतिक बयान भी दिए.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: पूर्व CM रमन सिंह ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की