Chhattisgarh News: राजधानी रायपुर में आज राज्य स्तरीय पंचायती राज सम्मेलन का आयोजन हुआ. ग्राम पंचायत के सरपंच से लेकर जिला और जनपद पंचायत के सदस्य सम्मेलन में शामिल हुए. एक बार फिर मंत्री टीएस सिंहदेव और सीएम भूपेश बघेल को एक मंच पर देख कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में दोनों खेमों के कार्यकर्ताओं ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया. राज्य स्तरीय पंचायती राज सम्मेलन में जब एक मंच पर सीएम भूपेश बघेल और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव दिखे तो दोनों ही खेमों के कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं के लिए जमकर नारेबाजी की.
नौबत ये आ गई कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को मंच से ही कार्यकर्ताओं को रोकना पड़ा. फिर भी कार्यकर्ता अपने नेताओं के लिए जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. टीएस सिंहदेव के समर्थकों ने पूरे शरीर में टीएस सिंहदेव जिंदाबाद के नारे लिखे पहुंचे थे और टीएस सिंहदेव से सेल्फी लेने के लिए भीड़ उमड़ी थी. दूसरी तरफ सीएम भूपेश बघेल के समर्थकों भी अपनी मौजूदगी जाहिर करने में पीछे नहीं हटे. उन्होंने भी जमकर भूपेश बघेल का समर्थन किया.
कृषि मंत्री को कार्यकर्ताओं ने कराया इंतजार
सम्मेलन में भूपेश कैबिनेट के सारे मंत्री शामिल हुए. इस दौरान जब उद्बोधन के लिए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की बारी आई तो दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं ने फिर नारेबाजी शुरू कर दी और रविंद्र चौबे को 3 मिनट तक कार्यकर्ताओं के शांत होने का इंतजार करना पड़ा. आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने रायपुर के इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय पंचायती राज कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी समेत पंच, उप सरपंच, सरपंच, बीडीसी मेम्बर, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य भी उपस्थित रहे. यहां पंचायतों से जुड़े प्रतिनिधियों की मांगों पर पंचायत मंत्री टीएस सिंह ने मंच से एक दर्जन मांग सीएम के सामने रखी. फिर सीएम भूपेश बघेल ने घोषणापत्र में किए गए वादों पर सरपंचों का मानदेय 2000 से बढ़ाकर 4000 किये जाने, जिला पंचायत अध्यक्षों को शासकीय वाहन प्रदान करने की बात कही. इसके साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों से घोषणापत्र में किये गए वादों पर आगे विचार कर उन्हें पूरा करने की बात कही.
सीएम पद के फार्मूले पर मचा है घमसान
बता दें कि राज्य में ढाई-ढाई साल के सीएम पद के फार्मूले पर घमसान मचा है. पिछले कुछ महीनों से दोनों गुट आमने- सामने भिड़ते रहे हैं. हाल ही में जशपुर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बवाल हुआ था. यहां मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थक आपस में भिड़ गए. यहां लगभग 20 मिनट तक हंगामा हुआ था.
ये भी पढ़ें :-