Chhattisgarh Politics: बीजेपी नेताओं के 'टारगेट किलिंग' के आरोपों पर मंत्री टीएस सिंहदेव का पलटवार, जानें क्या कहा?
स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव ने आयुर्वेदिक दवाइयों में मिलावट को गंभीर बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायत मिलने पर ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई के साथ संबंधित लोगों पर केस दर्ज किए जाएंगे.
TS Singh Deo In Bastar: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) में नक्सलियों (Naxalites) द्वारा बीजेपी (BJP) नेताओं की हत्या के मामले में राजनीति गरमाई हुई है. मामले में बीजेपी टारगेट किलिंग (Target Killing) का आरोप लगा रही है. बीजेपी नेताओं आरोप लगाया था कि सरकार के संरक्षण में नक्सली बीजेपी नेताओं की हत्या कर रहे हैं. इधर, बस्तर पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बीजेपी के इस आरोप पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग बताएं कि उनके पास ऐसे सबूत हैं कि उनको टारगेट किया जा रहा है. यह दुर्भाग्य से एक संयोग है कि सभी मारे गए नेता एक ही राजनीतिक दल के हैं. उन्होंने कहा कि मैंने खुद बस्तर आईजी से इस मामले में बात की है.
दो भाजपा नेताओं की हत्या हुई है, जबकि एक की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. हत्या पर जरूर लॉ एंड ऑर्डर वाली बात हो सकती है. बस्तर आईजी को भी इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए पुलिस विभाग की टीम को सचेत रहने के साथ जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर खास सतर्कता बरतने को कहा गया है. वहीं ऐसे जनप्रतिनिधि जो नक्सलियों के टारगेट में रहते हैं, उनकी सुरक्षा का भी खास ख्याल रखने को कहा गया है. मंत्री ने कहा कि बीजेपी के पास और कोई मुद्दा नहीं है. इस वजह से एक पार्टी के 3 लोगों की मौत को राजनीति रूप दे रही है.
आयुर्वेदिक दवाओं में मिलावट को बताया गंभीर
स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव ने आयुर्वेदिक दवाइयों में मिलावट को गंभीर बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायत मिलने पर ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई के साथ संबंधित लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह काफी गंभीर विषय है. रायपुर में इस तरह की शिकायत मिली है. उन्होंने बस्तर में भी आयुर्वेदिक अस्पताल में दी जा रही दवाओं की जानकारी ली और खुद भी उसे देखा. उन्होंने कहा कि कहीं भी इस तरह की शिकायत मिलेगी तो जरूर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े इस तरह के गंभीर मामलों में बिल्कुल भी कोताही नहीं बरती जाएगी.
मंत्री ने कहा, इस बार चुनाव लड़ने का मन नहीं
चुनाव लड़ने के सवाल पर मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि इस बार चुनाव लड़ने का मन नहीं बन रहा है. हालांकि, कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा, ऐसा मैंने नहीं कहा. लेकिन, इस बार मन नहीं है. उनके बस्तर दौरे को लेकर कांग्रेस संगठन के नेताओं और बस्तर के विधायकों के नदारद होने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सब अपने कार्यक्रम में व्यस्त हैं. बस्तर के कुछ विधायकों से रायपुर में ही उन्होंने मुलाकात कर ली थी.
संगठन के नेताओं ने बना रखी थी दूरी
गौरतलब है कि स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर पहुंचे थे. लेकिन, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई और कांग्रेस के कुछ नेताओं को छोड़ संगठन के नेताओं और विधायकों ने भी उनसे दूरी बनाए रखी थी. बस्तर में स्वास्थ मंत्री की मौजूदगी के बावजूद भी चित्रकोट में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित चित्रकोट महोत्सव कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर भी उनका नाम नहीं था. उन्हें इस कार्यक्रम में आमंत्रित भी नहीं किया गया. इससे टीएस सिंहदेव के खेमे में काफी नाराजगी भी देखी गयी.
यह भी पढ़ें: Sukma News: सुकमा में एक साथ 33 नक्सलियों ने किया सरेंडर, कई इनामी नक्सली भी शामिल