Chhattisgarh: टीएस सिंह देव ने CM बघेल का जिक्र करते हुए बताया जीत का फॉर्मूला, कहा- 'काका और बाबा...'
Chhattisgarh Election 2023 News: डिप्टी सीएम बनने के बाद टीएस सिंह देव अंबिकापुर में मां महामाया मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि सभी को एक साथ लेकर चलना होगा तभी जीतेंगे.
Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बनने के बाद टीएस सिंहदेव गुरुवार (29 जून) की रात अपने गृह नगर अम्बिकापुर पहुंचे. यहां उनका आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया, साथ ही कांग्रेसियों ने सिंहदेव के डिप्टी सीएम बनने खुशी में जमकर जश्न मनाया. वहीं शुक्रवार (30 जून) को डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव राज परिवार की कुलदेवी मां महामाया के दर्शन करने मंदिर पहुंचे. यहां सिंहदेव ने मां महामाया की पूजा अर्चना कर प्रदेश के सुख शांति की कामना की. उन्होंने कहा कि परिवारजनों ने कहा कि सभी काम छोड़कर आप मां महामाया मंदिर के दर्शन कर आएं इसलिए मैं महामाया मां के दर्शन करने अम्बिकापुर आया हूं.
इसके बाद उन्होंने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ मुलाकात कर जिले की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में पानी की समस्याओं सहित किसानों के लिए खाद में हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है. आगे बताया कि आगामी 8 जुलाई को छत्तीसगढ़ के सारे नेता सरगुजा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन को लेकर भी चर्चा की जा रही है. टीएस सिंहदेव महामाया मंदिर में दर्शन करने के बाद बूथ चलो अभियान के तहत बेलतरा विधानसभा के लिए रवाना हो गए है.
कैसे बनेगी कांग्रेस की सरकार?
इधर छत्तीसगढ़ में 2018 में पहले जय (सीएम भूपेश बघेल) और वीरू (टीएस सिंहदेव) की जोड़ी ने प्रदेश में खूब सुर्खियां बटोरी और सरकार बनाने में भी अहम भूमिका निभाई, तो इधर डिप्टी सीएम बनने के बाद 'काका' और 'बाबा' की जोड़ी ने एक बार फिर एक साथ होकर चुनाव लडने की हवा दे दी. लेकिन इसे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने खारिज करते हुए कहा कि प्रदेश में 'काका' और 'बाबा' की जोड़ी नहीं चलेगी. जहां प्रदेश में 23000 पोलिंग बूथ है, कहां-कहां 'काका' और 'बाबा' जाएंगे. सबको एक साथ लेकर चलना होगा, तभी हम प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने में सफल होंगे. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल को 'काका' तो टीएस सिंह देव को 'बाबा' कहा जाता है.