'...तो नाव पलट भी सकती है', कांग्रेस का जिक्र करते हुए ऐसा क्यों बोले पूर्व मंत्री टीएस सिंह देव?
Chhattisgarh Congress News: टीएस सिंह देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नए-पुराने नेताओं को शामिल कर एक गतिशील संगठन बनाने की योजना है. उन्होंने कमेटी में परिवर्तन के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी.
TS Singh Deo on Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता टीएस सिंह देव ने राज्य में पार्टी के भविष्य को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने बताया कि बैठक में पार्टी को बेहतरी की दिशा में ले जाने पर विचार-विमर्श किया गया. इस बात पर चर्चा हुई कि ऐसे क्या निर्णय लेने चाहिए कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए कांग्रेस बेहतर से बेहतर योगदान कर सके.
टीएस सिंह देव ने कहा, "अगर हमें सरकार में जिम्मेदार प्रतिनिधि बन कर आना है तो किन कमियों पर काम करना चाहिए ये जानना होगा. छत्तीसगढ़ के नागरिकों के हित के लिए कमियों को पहचान कर दूर करना होगा."
कांग्रेस में गुटबाजी खत्म करने के लिए क्या है प्लान?
कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर पार्टी का क्या प्लान है? क्या भविष्य में नेताओं पर कार्रवाई भी हो सकती है? इस सवाल के जवाब में टीएस सिंह देव ने कहा, "संगठन कोई भी निर्णय ले सकता है. हाल ही में देखा गया कि ओडिशा में पूरी बॉडी भंग हुई. दशकों में एक उदाहरण सामने आया कि राज्य की पूरी बॉडी डिजॉल्व कर दी गई. PCC अध्यक्ष हटाए गए. महिला कांग्रेस, सेवा दल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हटे. जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्षों को एक साथ हटा दिया गया. इससे साबित होता है कि पार्टी गंभीरता से चिंतन कर रही है कि कैसे एक ऐसा संगठन तैयार किया जाए, जिसमें गतिशीलता रहे."
उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस में एक ऐसा संगठन तैयार करने की कोशिश की जा रही है, जिसमें नए और पुराने को साथ मिलाकर चला जाए. जो अच्छा काम कर रहे थे, वो भी करते रहें और जिन नए लोगों को मौका नहीं मिल पा रहा था, उन्हें भी मिले. दोनों में समन्वय बनाकर पार्टी को मजबूती देने के प्लान पर काम किया जा रहा है. अंतत: इस पार्टी के माध्यम से ही हमें प्रदेश और देश में विकास की जिम्मेदारी संभालनी है."
क्या छत्तीसगढ़ में भी भंग होगी कमेटी?
क्या ओडिशा के आधार पर छत्तीसगढ़ की कमेटियां भी भंग की जा सकती हैं? इस सवाल के जवाब पर टीएस सिंह देव ने कहा कि यह समय के हिसाब से तय होता है. ये छत्तीसगढ़ की बात नहीं है, पूरे देश में क्या हो रहा है उसके हिसाब से तय किया जाता है.
उन्होंने कहा, "नाव का पूरा सिस्टम बदल दिया जाए तो नाव पलट भी सकती है, हमें ऐसा नहीं करना है, लेकिन ऐसा भी करना है कि नाव अच्छी तरीके से चलती रहे, इसके लिए परिवर्तन करने होंगे."
यह भी पढ़ें: अंबिकापुर में भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने एक किमी तक कार को घसीटा, तीन लोगों की मौत