Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजनीति में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव  (TS Singh Deo) के एक बयान से भूचाल आ गया है. अक्सर शांत और अपने चिर-परिचित अंदाज से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले सिंहदेव के मौजूदा रूप ने उनसे बैर रखने वाले लोगों का डरा दिया है. दरअसल, सिंहदेव एक राजनैतिक कार्यक्रम में सिलसिले में बलरामपुर (Balrampur) जिले के राजपुर में थे. वहां उन्होंने अपने एक राजनैतिक भाषण में महीनों से दबे अपने दर्द को सार्वजनिक कर दिया. जैसे ही उनके मन के भाव सार्वजनिक हुए लोग तत्काल समझ गए कि ये गुस्से भरे संकेत किसके लिए हैं. 


सरगुजा में कांग्रेस दो गुटों में बंटी है, जिसमें एक गुट टी एस सिंहदेव वाली कांग्रेस का है और दूसरा गुट ऊपर के इशारे से चलने वाली कांग्रेस का है. ऐसे में कांग्रेस सरकार के ऊपर साढ़े चार साल तक ऊपर वाली कांग्रेस का दबदबा रहा. वहीं पैलेस गुट वाली कांग्रेस दबी रही, लेकिन सूबे के डिप्टी सीएम बनते ही कांग्रेस के भीतर ही उनके कट्टर प्रतिद्वंदियों के दिन का चैन और रात की नींद हराम हो गई है. वो सभी अपने नए ठिकाने तलाशने लगे है. ऐसे में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के एक सार्वजनिक बयान ने ये साफ कर दिया है कि वो पारिवारिक आरोप लगाने वालों से कोई समझौता करने के मूड में नहीं हैं. 


ऐसे में समझौता नहीं करेंगें सिंहदेव
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अपनी पार्टी के एक सार्वजनिक मंच से बिना किसी का नाम लिए कहा "मुझे जितना गरियाना है गरिया लो, चल जाएगा, लेकिन महाराज, महारानी साहब (मम्मी-पापा) को सार्वजनिक मंच पर कोई कुछ बोलेगा तो मुझसे समझौता नहीं हो सकता. घर में उनको भला-बुरा बोलना है, स्वतंत्र हैं, लेकिन मंच पर बैठकर इन दोनों के लिए कुछ बोलेंगे तो मुझसे समझौता नहीं होगा. आज तक मेरे खिलाफ कई लोगों ने व्यक्तिगत बहुत कुछ किया. मैंने कभी उनको राजनीति के क्षेत्र में बीच में आने नहीं दिया, लेकिन आज छत्तीसगढ़ में एक ऐसी घटना घटी है,  जिसमें सीमा पार करके किसी ने मेरे ऊपर आरोप लगाया. जान के खतरे का आरोप लगाया. वहां पर समझौता नहीं हो सकता. आगे क्या होगा ये पब्लिक और पार्टी जानें, लेकिन मेरे तरफ से वहां समझौता नहीं हो सकता."


इनके लिए है इशारा
25 जुलाई 2021 को अपने विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज से आते समय कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले में किसी ने हमला कर दिया था. इससे बृहस्पति सिंह का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद बृहस्पति सिंह ने हमले का आरोप उस दौर के स्वास्थ्य मंत्री और अभी के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के रिश्तेदार पर लगाया था. इतना ही नहीं इस आरोप के बाद बृहस्पति सिंह ने कहा था कि टीएस सिंहदेव महाराजा हैं. मेरी हत्या भी करा सकते हैं. मामला इतने पर ही शांत नहीं हुआ. बृहस्पति सिंह ने उस समय सीए भूपेश बघेल की तारीफ कर दी थी.


साथ ही बृहस्पति सिंह ने उनके लिए 25 साल मुख्यमंत्री रहने की बात कह दी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि टीएस सिंहदेव और उनके परिवार के लोग को मेरी बात पसंद नहीं आई. इसलिए उन्होंने मेरे ऊपर हमले का आदेश दे दिया. अपने बड़बोले अंदाज के लिए चर्चित बृहस्पति ने टीएस सिंहदेव और उनके परिवार के लोगों के बारे में सार्वजनिक मंच और यहां तक की विधानसभा के भीतर भी खुलकर बोला. ऐसे में अब डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने उनके इन आरोपो पर पलटवार कर ये साफ कर दिया है कि आरोप लगाने वालो से वो किसी तरह के कोई समझौता के मूड में नहीं हैं.


Chhattisgarh News: अम्बिकापुर के स्कूल में प्रिंसिपल को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार, देश के 50 शिक्षकों में हुए चयनित