Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव (T S Singh Deo) ने देश के अलग-अलग राज्यों की कुछ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे से बेहद उत्साहित हैं. दरअसल, इस उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. टीएस सिंह देव का कहना है कि परिणाम यह इशारा कर रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के लिए परिणाम अच्छे रहेंगे. 


समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में टीएस सिंह देव ने कहा, 'नया अलायंस देश के वर्तमान को ध्यान रखकर और देश के भविष्य को सुरक्षित रखने के नजरिए से बना है. उपचुनाव में लोगों के जनादेश से जिस तरह का समर्थन मिला है. यह इस ओऱ इशारा करता है कि आने वाले समय में लोकसभा चुनाव में इंडिया अलायंस को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.''



सात में से केवल 3 सीट जीत पाई बीजेपी
देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए गए थे. जिसमें से तीन सीट एनडीए गठबंधन और चार इंडिया गठबंधन के खाते में गई है. सात में से तीन पर एनडीए की मुख्य पार्टी बीजेपी के उम्मीदवार जीते हैं. जबकि बाकी की चार सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ,टीएमसी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिली है जो कि इंडिया गठबंधन के घटक हैं. इनमें झारखंड की डुमरी, यूपी की घोषी, पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी, त्रिपुरा की धनपुर और बोक्सानगर, उत्तराखंड की बागेश्वर, केरल की पुथुपल्ली शामिल है.


एनडीए के सामने विपक्ष की इंडिया गठबंधन
बता दें कि हाल ही में केंद्र की सत्तारूढ़ एनडीए को लोकसभा चुनाव में चुनौती देने के लिए इंडिया गठबंधन तैयार हुआ है जिसमें 28 विपक्षी पार्टियां शामिल हैं. इस गठबंधन की पटना और बेंगलुरु के बाद मुंबई में बैठक आयोजित की गई थी. मुंबई की बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीतियों और एजेंडे पर चर्चा की गई. 


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: 'सीएम पर नहीं भरोसा', परिवर्तन यात्रा के लिए सुरक्षा की मांग कर बोली BJP, कांग्रेस ने किया पलटवार