राजधानी रायपुर (Raipur) में शिक्षा स्तर में सुधार और शिक्षा में नए परिवर्तन के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें देश के 16 राज्यों के शिक्षाविद और शिक्षा से जुड़े बड़े अधिकारी शामिल होंगे. कार्यक्रम का आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान के ऑडिटोरियम में 14 और 15 नवंबर को किया जाएगा. छत्तीसगढ़ स्कूल विभाग कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है.
सीएम बघेल, सलमान खुर्शीद होंगे शामिल
दरअसल, कोरोना के चलते देश के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर प्रभावित हुआ है. इस स्थति से निपटने के लिए कई राज्यों के शिक्षाविद अपने-अपने राज्यों की शिक्षा पद्धति पर चर्चा करेगें. इसके अलावा शिक्षा में नए परिवर्तन लाने की भी चर्चा होगी. एससीईआरटी छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर राजेश सिंह राणा ने बताया कि समागम के पहले दिन मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विशिष्ट अतिथि नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, ग्लोबल अलांइस फॉर मॉस एंटरप्रेन्योरशिप के को-फाउंडर मेकिन माहेश्वरी, नेशनल लीडर एजुकेशन एंड स्किल्स के नारायण रामास्वामी शिरकत करेंगे.
अजीज प्रेमजी यूनि. के डायरेक्टर भी रहेंगे उपस्थित
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी 15 नवंबर को अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर इंदु प्रसाद, प्रेसिडेंट एंड चीफ एग्जीक्यूटिव सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च यामिनी अय्यर, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की सीईओ रुक्मिणी बेनर्जी, लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन के फाउंडर डॉ. धीर जिहिनगरन और नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बिराज पटनायक व प्रो. ऋषिकेश बी. एस. एजुकेशन लॉ एण्ड पॉलिसी अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी उपस्थित होंगे.
ये भी पढ़ें: