Chhattisgarh News: पिकनिक मनाने आए दो शिक्षक इंद्रावती नदी में डूबे, एक की बची जान, दूसरे की तलाश जारी
छत्तीसगढ़ की इंद्रावती नदी किनारे रविवार को दो दोस्त पिकनिक मनाने आए थे. इसी दौरान दोनों दोस्त नदी में डूबने लगे. वही लोगों ने किसी तरह एक युवक को तो बचा लिया. वहीं दूसरे की तलाश जारी है.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की इंद्रावती नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक को मौके पर मौजूद एक अन्य युवक ने बचा लिया. जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा में स्थित केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षक रविवार को घूमने के लिए पिकनिक स्पॉट मुचनार आए थे. इसी दौरान एक शिक्षक का पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में चला गया. दोस्त को डूबते हुए देखकर दूसरे युवक ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी और वह भी डूबने लगा. इस दौरान मौके पर मौजूद एक युवक ने डूबने वाले युवकों में से एक को तो बचा लिया लेकिन दूसरे युवक का अब तक कोई पता नही चल सका है.
वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार दूसरे युवक की तलाश कर रही है लेकिन अब तक उसका शव नहीं मिल सका है.
पिकनिक मनाने आए थे शिक्षक
बारसूर थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक पिकनिक मनाने गए शिक्षको में धर्मेंद्र कुमार का पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी मे चला गया था और वह पानी में डूबने लगा था. उसे बचाने के लिए उसके साथी शिक्षक मोहनीश साहू ने नदी में छलांग लगा दी. नदी की गहराई ज्यादा होने की वजह से दोनों शिक्षक डूबने लगे. जिसके बाद वहां मौजूद एक अन्य युवक राकेश शर्मा की नजर इन पर पड़ी और उसने डूबते युवकों को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी. किसी तरह से युवक ने धर्मेंद्र कुमार को तो बचा लिया गया, लेकिन मोहनीश का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची गोताखोरो की टीम मोहनीश की तलाश कर रही है लेकिन अब तक उसका कुछ पता नही चल सका है.
कुछ दिन पहले एनएमडीसी के 2 कर्मचारियों की भी डूबने से मौत हो गई थी
गौरतलब है कि इससे पहले भी इस पिकनिक स्पॉट में कुछ दिन पहले एनएमडीसी में कार्यरत 2 कर्मचारी प्रदीप दत्ता और संजय राय की नदी में डूबने से मौत हो गई थी. जिसके बाद इस नदी के पुल के ऊपर स्थित सीआरपीएफ 195 वीं बटालियन के जवानों को इस हादसे की सूचना दी गई, जिसके बाद बारसूर पुलिस के साथ गोताखोरो की टीम मौके पर पहुंची थी और 2 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों कर्मचारी के शव को नदी से ढूंढकर निकाला गया था.
ये भी पढ़ें
Sehore News: सीहोर में आबकारी विभाग की छापेमारी, 10 जगहों से कई लीटर कच्ची शराब जब्त