Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बिजली की चपेट में आने से 2 लड़कियों की मौत, इमली इकट्ठा करने गई थी
छत्तीसगढ़ में बिजली की चपेट में आने से 2 लड़कियों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि दोनों लड़कियां गांव के बाहरी इलाके में इमली इकट्ठा कर रही थीं.
Chhattisgarh Lightning: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में हादसा हो गया. यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लड़कियों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार को कोंडागांव थानाक्षेत्र के चिलपुटी गांव में हुई. यह हादसा तब हुआ जब दो लड़कियां इमली इकट्ठा करने के लिए गई थीं. हादसे में दोनों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राधा मरकाम (10) और मोनिका नाग (10) के रूप की गई है. मूसलाधार बाऱिश के दौरान यह हादसा हुआ.
इमली इकट्ठा करने गई थी लड़कियां
हादसे के संबंध में पुलिस ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दोनों लड़कियां गांव के बाहरी इलाके में इमली इकट्ठा कर रही थीं, तभी मूसलाधार बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली गिरी, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गईं.
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दोनों के रिश्तेदा और ग्रामीणों ने एक एंबुलेंस बुलाई और उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां, चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस ने इस संबंध में दुर्घटनावश मृत्यु का एक मामला दर्ज कर लिया है.
वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश और ओलावृ्ष्टि का दौर जारी है. मध्य प्रदेश में शुक्रवार को हुई बिजली गिरने की घटनाओं में धार, नर्मदापुरम, सागर, बैतूल, रायसेन और अशोकनगर जिले में आठ लोगों की मौत होने की खबर है. बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
इसे भी पढ़ें: