Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज (शुक्रवार) सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली. मुठभेड़ में सुरक्षा बलों की टीम ने दो वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया. मौके से एक एसएलआर राइफल और भारी संख्या में विस्फोटक सामान बरामद किया गया है.
मारे गए नक्सलियों की शिनाख्ती नहीं हो पाई है. सुरक्षा बलों को नक्सली लीडर जगदीश की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना पर सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन लॉन्च किया.
शुक्रवार की सुबह रेखापल्ली और कोमठपल्ली के जंगल में सुरक्षा बलों की टीम का नक्सलियों से आमना सामना हो गया. सुरक्षा बलों ने नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोलियों की आवाज से जंगल थर्रा उठा. दोनों तरफ से करीब 3 से 4 घंटे तक फायरिंग होती रही. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए.
मुठभेड़ में दो वर्दीधारी नक्सली ढेर
मुठभेड़ थमने के बाद घटनास्थल से दो वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद हुआ. सर्चिंग के दौरान एक एसएलआर, विस्फोटक के साथ दैनिक सामान बरामद किया गया. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने दावा किया है कि मुठभेड़ में और भी नक्सलियों को गोली लगी है. गोली लगने के बाद भाग निकलने में नक्सली कामयाब हो गए. जवान मारे गए नक्सलियों का शव लेकर दंतेवाड़ा मुख्यालय पहुंच रहे हैं.
जवानों में नहीं हुआ कोई हताहत
राहत की बात है कि मुठभेड़ में जवानों की तरफ से कोई हताहत नहीं हुआ है. इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है. बता दें कि एंटी नक्सल ऑपरेशन ने माओवादियों के छक्के छुड़ा दिये हैं. बस्तर के नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षा बलों की टीम को लगातार सफलता मिल रही है. ताबड़तोड़ कार्रवाई से नक्सली बैकफुट पर बताये जा रहे हैं. एंटी नक्सल ऑपरेशन को केंद्र और राज्य सरकार का समर्थन प्राप्त है. शुक्रवार की सफलता से सुरक्षा बलों के हौैसले बुलंद हैं.
ये भी पढ़ें-