Chhattisgarh News: ब्लू वाटर लेक में नहाने गए लोगों की डूबने से मौत, 2 का शव बरामद, तीसरे की खोज जारी
ब्लू वाटर लेक में नहाने गए दो लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक लापता है। दो के शव बरामद कर लिए गए हैं और तीसरे लापता व्यक्ति की तलाश जारी है.
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो लोग डूब गए. इसमें से एक की मौत हो गई वहीं दूसरे की खोज जारी है. मिली जानकारी के अनुसार ब्लू वॉटर लेक में नहाने गए लोगों के साथ ये हादसा हुआ. रायपुर स्थित माना थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ. हादेस पर विस्तृत जानकारी देते हुए माना बस्ती थाना के प्रभारी भावेश गौतम ने कहा कि रायपुर के माना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्लू वाटर लेक में नहाने गए दो लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक लापता है। दो के शव बरामद कर लिए गए हैं और तीसरे लापता व्यक्ति की तलाश जारी है.
मौके पर एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची है. रातभर तलाशी के बाद तीसरे युवक का पता नहीं चल पाया है. ब्लू वाटर युवाओं के लिए पर्यटन स्थल के रूप में है. यहां रोजाना शाम को युवाओं की भीड़ लगती है.रविवार को भी कई युवा ब्लू वाटर पहुंचे थे. जो तीन लोग खदान में डूबे है, वो सभी रायपुर के बिरगांव इलाके के रहने वाले है.
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि तीनों दोस्त मस्ती के मूड में आए थे. कपड़े निकालकर खदान में उतरे उसके कुछ देर बाद तीनों पानी में डूब गए. बताया जा रहा है की तीनों को तैरना नहीं आता था.