(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ में पुलिस के साथ मुठभेड़, दो महिला और एक पुरुष नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
Naxalite Encounter: छतीसगढ़ में नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ में 2 महिला और एक पुरुष नक्सली को ढेर कर दिया गया. उनके पास से हथियार, गोला-बारूद और अन्य नक्सल संबंधी सामग्री बरामद हुई है.
Chhattisgarh News: छतीसगढ़ के बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बलम नेंड्रा के जंगल में मुठभेड़ के दौरान दो महिला नक्सली और एक पुरुष नक्सली को मार गिराया. पुलिस ने नक्सलियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और अन्य नक्सल संबंधी सामग्री बरामद की है. मुठभेड़ के बाद अब पुलिस की तरफ से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
बलम नेंड्रा के जंगल नक्सलियों के छुपे होने की मिली थी खबर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बलम नेंड्रा के जंगल में आवापल्ली एलओएस राजू पुनेम, मद्देड़ एरिया कमेटी डीव्हीसीएम विनोद कर्मा, गुड्डू तेलम और एसीएम विश्वनाथ समेत 20 से 25 नक्सलियों के छुपे होने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर को डीआरजी बीजापुर व कोबरा 210 की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली. इस दौरान शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे नक्सलियों के साथ बलम नेंड्रा के जंगल में पुलिस की मुठभेड हुई. दोनों तरफ से गोलीबारी में दो महिला और एक पुरुष नक्सली की मौत हो गई. जिसके बाद क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है.
Chhattisgarh | Two female Naxals and one male Naxal have been killed in the encounter. Arms, ammunition and other naxal-related materials were recovered. Search operation underway: Police
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 20, 2024 [/tw]
बीएसएफ ने नक्सलियों के खुफिया ठिकानों को किया था ध्वस्त
आपको बता दें कि कुछ दिनों पर कांकेर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन सूर्य शक्ति चलाया गया था. इस दौरान कांकेर में एसटीएफ, डीआरजी, नारायणपुर डीआरजी और बीएसएफ ने नक्सलियों के खुफिया ठिकानों को ध्वस्त किया था. ऑपरेशन सूर्य शक्ति के दौरान नक्सलियों के साथ कई जगह पर जवानों की मुठभेड़ भी हुई थी. इस दौरान बड़ी मात्रा में नक्सलियों के हथियार भी बरामद किए गए थे. साथ ही 4 नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया गया था. अभियान के दौरान जवानों ने बैरल ग्रिनेड लॉचर बनाने की फैक्ट्री को भी ध्वस्त किया था. फैक्ट्री से ड्रिलिंग मशीन, पंचिंग मशीन भी बरामद की थी. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों समेत आम नागरिक को नुकसान पहुंचाने के लिए बोला-बारूद को छिपाकर रखा था.