National Pushpul Championship: बैंगलोर (Bangalore) में आयोजित नेशनल पुशपुल चौंपियनशिप में गोल्ड मेडल (gold medal) लाकर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का नाम रौशन किया है. नेशनल पुशपुल चौंपियनशिप प्रथम स्थान पाने वाले उद्भव शर्मा को कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे (Collector Dr. Sarveshwar Narendra Bhure) ने मुलाकात कर बधाई दी है. उद्भव ने बताया कि नेशनल चौंपियनशिप में उन्होंने 110 किलोग्राम वर्ग कैटेगरी से हिस्सा लिया था और 285 किलोग्राम वजन उठाया. उद्भव शर्मा प्रथम स्थान पर रहे और उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया. इससे उनका पुर्तगाल (Portugal) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा (international competition) में चयन हो गया है. वे इसके लिए तैयारी कर रहे हैं.



कोरोना काल मे जिम बंद हुआ तो घर के गैस सिलेंडर से किया प्रेक्टिस
उद्धव शर्मा ने बताया कि जब नेशनल पुशपुल चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे थे.उस समय कोरोना की वजह से जिम बंद हो गई थी. फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और घर में रखें गैस सिलेंडर से ही अपनी प्रैक्टिस जारी रखी. जिसका नतीजा है कि वह नेशनल पुशपुल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं. जिसके लिए उन्हें गोल्ड मेडल मिला है. उन्होंने बताया कि उनका सिलेक्शन इंटरनेशनल लेवल के लिए हो गया है वे बहुत जल्द इंटरनेशनल पुशपुल चैंपियनशिप के लिए पुर्तगाल जाएंगे जिसके लिए वे अभी से तैयारी में जुट गए हैं.


Chhattisgarh News: 80 पैसे के लालच में महिला डॉक्टर ने गंवाए 1 लाख रुपये, जानिए क्या है पूरा मामला


डाटा एनालिस्ट का काम करते है उद्धव




उद्भव ने बताया कि वे अभी बैंगलोर में ही स्टैंडर्ड एंड चार्टर बैंक के लिए डाटा एनालिस्ट का कार्य कर रहे हैं. उद्भव ने बताया कि वे सुबह का वक्त अपनी प्रैक्टिस के रूटीन को देते हैं. सुबह साढ़े पांच बजे से नौ बजे तक वे प्रैक्टिस करते हैं. इसके लिए प्रापर डाइट भी मेंटेन करते हैं. पूर्व में वे बैंगलोर में आयोजित म्यूटेंट चौंपियनशिप भी जीत चुके हैं.

छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया, कलेक्टर ने दी बधाई
बेंगलुरु में आयोजित नेशनल पुशपुल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद उद्धव शर्मा ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग कलेक्टर डॉक्टर नरेंद्र भूरे से मुलाकात की. कलेक्टर ने उदय शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है कलेक्टर ने इंटरनेशनल खेलने के लिए पुर्तगाल जा रहे उद्भव शुभकामनाएं दी.


यह भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: नक्सलियों ने भरे बाजार से सरेंडर नक्सली का किया अपरहण, घटना के बाद से कोई सुराग नहीं, पुलिस कर रही तलाश