Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के लोगों की मदद के लिए सीएम बघेल की पहल, उठाया ये कदम
यूक्रेन में फंसे अपने लोगों और छात्रों की मदद के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने नई दिल्ली में नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने हेल्पलाइन नंबर, फैक्स नंबर और मोबाइल नंबर भी जारी किया है.
Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे अपने लोगों और छात्रों की मदद के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने नई दिल्ली में नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. छत्तीसगढ़ भवन स्थित संपर्क अधिकारी गणेश मिश्र को बतौर नोडल अधिकारी तैनात किया गया है. सरकार ने हेल्पलाइन नंबर, फैक्स नंबर और मोबाइल नंबर भी जारी किया है. नोडल अधिकारी गणेश मिश्र लगातार यूक्रेन की सरकार के साथ संपर्क बनाए रखेंगे.
छत्तीसगढ़ सरकार ने नियुक्त किया नोडल अधिकारी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यूक्रेन से संबंधित मुद्दों पर अपने लोगों की मदद के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. हेल्पलाइन नंबर 011 4615 6000, मोबाइल नंबर 99970 60999 और फैक्स नंबर 011 4615 6030 नंबर पर संपर्क कर यूक्रेन में फंसे लोग समस्या बता सकते हैं. परिजन भी इन नंबरों पर संपर्क कर यूक्रेन में फंसे अपने लोगों की मदद के लिए आवश्यक जानकारी दे सकते हैं.
Mr Ganesh Misra, Liaison Officer will be the Nodal Officer for Ukraine related issues.
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 22, 2022
He’d operate from CG Bhavan in New Delhi.
He can be contacted on
Landline: 01146156000 Mobile: 9997060999
Fax-01146156030#UkraineCrisis #UkraineConflict #UkraineRussiaCrisis
यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद के लिए नंबर भी जारी
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ से यूक्रेन गए लगभग 50 लोग फंसे हुए हैं. पीड़ित लोग प्रदेश के अलग-अलग जिलों में निवास करते हैं. प्रदेश के ज्यादा लोगों की फंसे होने की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सराहनीय कदम उठाया है. गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन में युद्ध की आहट के बीच परिजनों की चिंता बढ़ गई है. यूक्रेन में फंसे छात्र प्रदेश और केंद्र सरकारों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. तनाव के बीच यूक्रेन में पढ़ाई करने गए छात्र जल्द से जल्द स्वदेश वापसी चाहते हैं.
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम लेगी करवट, राज्य में बारिश को लेकर आई है ये खबर