Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे हैं बलरामपुर के दो छात्र, संकट के बीच अब कलेक्टर ने उठाया ये कदम
Ukraine Russia Crisis: कलेक्टर कुंदन कुमार ने यूक्रेन में फंसे बलरामपुर के बच्चों की सुध ली है. उन्होंने छात्रों और परिजनों से लगातार संपर्क करने के लिए तीन अधिकारियों को तैनात कर दिया है.
Chhattisgarh News: यूक्रेन और रूस के बीच तनाव की वजह से भारत में परिजनों की चिंता बढ़ गई है. दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे बने हालात में भारतीय छात्र फंस गए हैं. यूक्रेन में पढ़ाई करने गए बलरामपुर जिले के दो छात्रों ने मदद की गुहार लगाई है. दोनों छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने गए हैं. परिजन बच्चों की वतन वापसी के लिए लगातार प्रयासरत हैं. इस बीच बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार ने बच्चों की सुध ली है और परिजनों के साथ यूक्रेन में रह रहे बच्चों से भी बात की है. उन्होंने ने छात्रों और परिजनों से लगातार संपर्क करने के लिए तीन अधिकारियों को भी तैनात कर दिया है.
बलरामपुर कलेक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता
कलेक्टर कुंदन कुमार ने एबीपी न्यूज को बताया कि दोनों छात्र शुभाशीष मिश्रा और रविकांत मैत्री के परिजनों से बात हुई है. उन्होंने कहा कि दोनों छात्रों के परिजन डरे हुए हैं. बच्चों से वीडियो कॉलिंग के जरिए हुई बातचीत में पता चला कि अभी हमले जैसे या खराब हालात नहीं हैं. इसलिए जिले के दोनों छात्र वेट एंड वाच कर रहे हैं. लेकिन अभिवावक चाहते हैं कि बच्चे वापस आ जाएं. यूक्रेन से भारत के लिए फिलहाल फ्लाइट बंद है. 15 दिन बाद मिल रही फ्लाइट का किराया 100 गुना ज्यादा है. कलेक्टर ने बताया कि अभी युद्ध वाली स्थिति नहीं बनी है. छात्र भी बता रहें हैं कि हमले वाली कोई स्थिति नहीं बनी है लेकिन थोड़े डरे हुए हैं. फिलहाल कलेक्टर ने बच्चों और परिजनों से संपर्क के लिए एडिशनल कलेक्टर, एसडीएम और डीपीओ को लगाया है.
3 अधिकारियों को संपर्क के लिए किया तैनात
तीनों अधिकारी परिजनों और दोनों छात्रों से लगातार संपर्क कर रहे हैं. अब तक बच्चों और परिजनों से मिले फीडबैक की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी गई है. कलेक्टर ने जरूरत पड़ने पर भारत सरकार से बात करने का आश्वासन दिया है. गौरतलब है कि यूक्रेन और रूस के बीच तनाव और युद्ध जैसे हालात की खबरें लगातार आ रही हैं. यूक्रेन में पढाई करने गए भारतीय बच्चों के परिजन भयभीत हैं. परिजन केंद्र सरकार से बच्चों की सुरक्षा और घर वापसी की गुहार लगा रहे हैं. बलरामपुर जिले के दो मेडिकल छात्र भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. परिजनों का चैन और सुकून हराम हो गया है. कुसमी निवासी दोनों छात्र शुभाशीष मिश्रा और रविकांत मैत्री तरनोपिल राज्य के तरनोपिल स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढाई कर रहे हैं. शुभाशीष मिश्रा अक्टूबर में एडमिशन लेकर एमबीबीएस का छात्र बना है और रविकांत मैत्री एमबीबीएस के चौथे साल छात्र है.
Raja Bhaiya: तालाब में मगरमच्छ पालते हैं राजा भैया? आरोपों पर क्या बोले कुंडा के विधायक
Punjab Election: पंजाब चुनाव से पहले दिल्ली में अपने आवास पर सिख समुदाय से मिले PM मोदी