(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ukraine Russia War: रूस यूक्रेन की जंग में नक्सलियों की एंट्री, प्रेस नोट जारी कर लिखी ये बात
Russia Ukraine Crisis: नक्सलियों ने रूस यूक्रेन की जंग पर प्रेस नोट जारी कर कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ा है. यूक्रेन सरकार को सुझाव दिया गया है कि तुरंत मिंस्क-2 समझौते पर अमल करे.
Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में अब नक्सलियों की एंट्री भी हो गई है. बस्तर में नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर युद्ध का विरोध किया है. सेंट्रल कमेटी ने कहा कि युद्ध का पूरे देश में बुरा असर पड़ रहा है. मंहगाई लगातार बढ़ती जा रही है. कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आ गया है. दुनिया में कच्चे तेल का भाव 110 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. चंद दिनों में 150 डॉलर प्रति बैरल को भी छू लेगा.
रूस यूक्रेन जंग पर नक्सलियों का प्रेस नोट
नक्सलियों के मुताबिक संकट की घड़ी में भारत की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ा है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं. गेंहू, एल्युमिनियम, मेटल की दरों ने भी आसमान छू लिया है. सेंट्रल कमेटी ने दुनिया को खुशहाल देखने वाले हर व्यक्ति से आगे आने का आह्वान किया है. उसने यूक्रेन पर रूस के हमले को बंद करने का नारा बुलंद करने की मांग की है. नक्सलियों के प्रेस नोट में लिखा है कि रूस, यूक्रेन पर लगातार बमबारी कर रहा है.
रूस से हमला फौरन रोक देने की अपील
उसने रूस से हमला फौरन रोक देने की अपील की है. पूर्वी रीजन के इलाकों से रूस को सेना वापस बुला लेनी चाहिए. यूक्रेन सरकार को सुझाव दिया गया है कि तुरंत मिंस्क-2 समझौते पर अमल करे. यूक्रेन को नाटो में शामिल करने की कार्रवाई बंद हो. रूस को यूक्रेन के सभी इलाकों से सैनिकों को हटाना चाहिए. पहला मौका है जब रूस यूक्रेन युद्ध पर नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी ने प्रेस नोट जारी किया है और दोनों देशों के बीच बातचीत से युद्ध को खत्म करने की अपील की है.
Bastar News: नक्सलियों ने पुलिस जवान को उतारा मौत के घाट, एक सप्ताह में हुईं चार बड़ी वारदात