Ukraine Russia War: छत्तीसगढ़ के छात्रों की वापसी के लिए राज्यपाल ने विदेश मंत्री को लिखा खत, जानिए क्या कहा?
वार जोन में छत्तीसगढ़ के करीब 110 छात्र यूक्रेन में फंसे हैं, जिनकी पहचान हो गई है. कुछ छात्रों को वापसी हुई है लेकिन अभी बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के छात्र यूक्रेन में फंसे हुए है.
Ukraine Russia War: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है. भारत सरकार भारतीय नागरिकों के वापसी के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. इसी बीच एक खबर ने सबको हिला के रख दिया है. यूक्रेन के खारकीव में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. अब भी जिनके बच्चे यूक्रेन में फंसे है उनकी चिंता बढ़ गई है. इसी बीच छत्तीसगढ़ की राज्यपाल ने विदेश मंत्री को पत्र लिख कर छत्तीसगढ़ के छात्रों के वापसी के लिए आग्रह किया है.
वार जोन में छत्तीसगढ़ के 110 छात्र फंसे
दरअसल वोर जोन में छत्तीसगढ़ के करीब 110 छात्र यूक्रेन में फंसे हैं, जिनकी पहचान हो गई है. कुछ छात्रों को वापसी हुई है लेकिन अभी बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के छात्र यूक्रेन में फंसे हुए है. ऐसे समय में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूईया उइके ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर को पत्र लिखा है और छात्रों वतन वापिस लाने के लिए आग्रह किया है. राज्यपाल ने अपने पत्र में बताया है कि नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) के गणेश कर ने यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ राज्य के 110 विद्यार्थियों की संपर्क सूची भेजा है. इन सबकी वापसी के लिए आग्रह किया गया है.
सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र पर लगाया आरोप
वहीं इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सीएम ने रायपुर एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जो बच्चे बॉर्डर इलाकों में हैं, वे तो वापस आ रहे है, लेकिन खारकीव और कीव में फंसे बच्चो को दिक्कत हो रही है. भारत सरकार बच्चों को लाने के लिए कुछ कर नहीं रही है. भारत सरकार सिर्फ एक प्लेन भेज रही है, जबकि उन्हें फ्लाइट बढ़ानी चाहिए.
यूक्रेन में फंसे छात्रों के सहायता के लिए नंबर
गौरतलब है की यूक्रेन में जंग की स्थिति निर्मित होने के बाद 22 फरवरी को राज्य सरकार ने राज्य छात्रों के वापसी के लिए दिल्ली में हेल्प सेंटर गठित किया गया है. यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के लोगों की सहायता और समन्वय के लिए छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली आवासीय आयुक्त कार्यालय के सम्पर्क अधिकारी डॉ. गणेश मिश्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. यूक्रेन में फंसे लोग सहायता के लिए इस नंबरों में 011-46156000, मोबाईल नम्बर 99970-60999 और फेक्स नम्बर-011-46156030 सम्पर्क सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh News: पुरानी पेंशन योजना की क्यों मांग कर रहे हैं शासकीय कर्मचारी, जानिए पूरा गणित