Union Budget 2022 India: सीएम भूपेश बघेल ने बजट को बताया ‘दिशाहीन’, कहा- इसमें किसी के लिए कुछ नहीं
Budget 2022: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघले ने कहा कि 'स्मार्ट सिटी' कितनी स्मार्ट हुई हैं, ये भी नहीं बता पाए. उन्होंने कहा कि पुराने बजट में जितने विषय शामिल थे उनको भी लेकर कोई प्रावधान नहीं है.
Union Budget 2022 India: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश किया. हालांकि विपक्ष और उसके नेता इस बजट से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने इस बजट को दिशाहीन बताते हुए कहा कि इसमें किसानों, मजदूरों के लिए कुछ नहीं है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा 'यह दिशाहीन बजट है. सब लोग सोच रहे थे कि किसान, मजदूरों को कुछ मिलेगा लेकिन कुछ नहीं है. बजट में किसानों की आय को दोगुनी करने के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. बजट में नौजवानों और बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं है.'
सीएम ने कहा कि 'स्मार्ट सिटी' कितनी स्मार्ट हुई हैं, ये भी नहीं बता पाए. उन्होंने कहा कि पुराने बजट में जितने विषय शामिल थे उनको भी लेकर कोई प्रावधान नहीं है. इस बजट में महिलाओं के लिए भी कुछ नहीं है.
वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि यह बजट समृद्धशाली और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए है. उन्होंने कहा कि बजट में 130 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का समावेश है. अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट बजट में बनाया गया है. यह बजट किसानों, गरीबों को मजबूत बनाएगा और देश के युवाओं के लिए बेहतर भविष्य का सृजन करेगा.
कमलनाथ और मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी साधा निशाना
दूसरी ओर कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि बजट में बेरोजगारी, कृषि क्षेत्र के बारे में कुछ नहीं है. बजट में है क्या? आम नागरिक को बजट में कौनसी राहत दी गई है. बड़े-बड़े उद्योगपतियों को इससे लाभ होगा.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस साल का बजट सिर्फ अमीरों का बजट है, इसमें गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है. पहले उन्होंने जो चीजें कही थीं, उसे दुबारा दोहराया है. उन्होंने कॉरपोरेट टैक्स घटाया, ये अमीरों का बजट है.
अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया- 'कोरोना काल में लोगों को बजट से बहुत उम्मीद थी. बजट ने लोगों को मायूस किया. आम जनता के लिए बजट में कुछ नहीं है. महंगाई कम करने के लिए कुछ नहीं.'
उधर, समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के सीएम अखिलेश ने यादव ने कहा- 'काम-कारोबार सब हुआ चौपट…ऐतिहासिक मंदी,लाखों की नौकरी कर गयी चट…आम जनता की आमदनी गयी घट…बेकारी-बीमारी में बैंकों में जमा निकली सारी बचत…अब लोगों की जेब काटने के लिए आया भाजपा का एक और बजट… उप्र से भाजपा के दुखदायी युग का अंत शुरू हो रहा है! यूपी कहे आज का नहीं चाहिए भाजपा.'