Amit Shah Inaugurate NIA Office: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज शनिवार को रायपुर (Raipur) में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की ऑफिस का लोकार्पण किया. एनआईए का यह पहले किराए के बिल्डिंग में काम चलता था. अब रायपुर में सेक्टर 24 में स्थित एनआईए ऑफिस का अमित शाह ने उद्घाटन किया है. इस मौकेर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) भी मौजूद रहे. इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ इस उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) और NIA के महानिदेशक दिनकर गुप्ता भी मौजूद रहे.
किराए की बिल्डिंग में काम करते थे NIA के अधिकारी
बता दें कि एनआईए की नई बिल्डिंग सेक्टर 24 में सवा एकड़ की जमीन में बनाई गई है. इससे पहले एनआईए के अधिकारी किराए के मकान में काम कर रहे थे. इस दौरान अमित शाह ने 2024 तक देशभर में एनआईए का विस्तार करने का दावा किया है.
रायपुर में एनआईए बिल्डिंग का लोकार्पण
दरअसल शनिवार दोपहर ढाई बजे दिल्ली से बीएसएफ के विशेष विमान से अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े से अमित शाह का स्वागत किया.इसके बाद अमित शाह सीधे नया रायपुर के सेक्टर 24 में स्थित है राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण शाखा पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के मौजूदगी में अमित शाह ने एनआईए के नए बिल्डिंग का लोकार्पण किया है.
2024 तक देशभर में एनआईए शाखा का विस्तार होगा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से कहा कि एनआईए बढ़ती हुई शाख और बढ़ती हुई दबदबे का प्रतीक है. एजेंसी के बनने और अभरने में और परिणाम दिलाने के लिए एक लंबा समय लग जाता है, लेकिन एनआईए ने कम समय बेंचमार्क स्थापित किया है. देश के बाहर से भी हो रहे षड्यंत्र जिसके साक्ष्य भी नहीं होते उसे भी एनआईए ने सुलझाया है. 3 साल में 10 राज्यों में एनआईए ने अपने काम का विस्तार किया है. मुझे पूरा भरोसा है 2024 के नए चुनाव के पहले देश के सभी राज्यों में एनआईए के ब्रांच होंगे. मोदी सरकार ने आतंकवाद, फेक करेंसी जैसे मामले के लिए जीरो टॉलरेंस नीति तैयार की है.
देश में केवल 86 जिले वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित
नक्सल समस्याओं को लेकर अमित शाह ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद की ये लड़ाई कोई राज्य या केंद्र सरकार के खिलाफ नही है. ये मानवता और देश के खिलाफ है, वामपंथी के कारण विकास नहीं होता है. इस लिए शिक्षा रोजगार को बढ़ावा देने का काम कर रहे है. सरकार वामपंथी उग्रवाद को मूल समेत उखाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. साल 2009 में जान गवाने वाले नागरिक और जवानों की संख्या 1005 थी, इसमें कमी आई है. पहले देश के 120 जिलों में वामपंथी उग्रवाद रिपोर्ट की जाती थी. अब ये घटकर केवल 86 जिले बचे हैं. छत्तीसगढ़ में कुछ क्षेत्र वामपंथी उग्रवाद प्रभावित है. यहां भी वामपंथी उग्रवाद को खत्म करने में सफलता मिलेगी.
अमित शाह ने पोला त्योहार पर दी छत्तीसगढ़ को बधाई
इस दौरान अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्योहार पोला पर्व को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पोला पर्व पर छत्तीसगढ़ के लोगों को बहुत बधाई देता हूं, हमारे पूर्वजों ने सोच समझ कर त्यौहार बनाए हैं. त्यौहारों के साथ जोड़कर जन मानस का व्यापक प्रशिक्षण होता है. पोला के त्योहार में अन्न के उत्पादन से जुड़ा है. बैल का पूजा जाता है और कृषि के उपयोग चीजों के औजारों की पूजा की जाती है.
Raipur News: मंत्री कवासी लखमा की तबीयत बिगड़ने पर कराया गया भर्ती, डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित शाह को दिया धन्यवाद
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ के दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धन्यवाद दिया है. उन्होंने मंच से कहा कि उग्रवाद हो या आतंकवाद मानवता के दुश्मन है. छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद राज्य गठन के साथ विरासत में मिली है. बहुत सारे नागरिक मारे गए जवान शहीद हुए. नक्सलवाद को पीछे धकेलने में सफलता मिली है. आदिवासी इलाकों में नक्सल गतिविधि सिमटती जा रही है.
Chhattisgarh News: पीएम मोदी पर लिखी किताब पर छत्तीसगढ़ में सियासत, कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने