Chhattisgarh CM Name: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सीएम के चेहरे का एलान नहीं हुआ है. वहीं, इनके चुनाव के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल (Sarbanand Sonowal) , केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) और दुष्यंत कुमार गौतम (Dushynat Kumar Gautam) को छत्तीसगढ़ का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. सूत्रों के मुताबिक, अर्जुन मुंडा और सर्वानंद सोनोवाल रविवार को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. 


शीर्ष पद पर हो सकता है कोई ओबीसी या आदिवासी नेता
सूत्रों की मानें तो बीजेपी छत्तीसगढ़ में किसी ओबीसी या आदिवासी नेता को बागडोर सौंपने पर विचार कर रही है. इसके लिए लता उसेंडी, गोमती साय और रेणुका सिंह जैसे अनुसूचित जनजाति वर्ग के नेता शीर्ष पद के लिए स्वाभाविक दावेदार हैं. रेणुका सिंह जहां केंद्रीय मंत्री रही हैं, वहीं लता उसेंडी रमन सिंह सरकार में छत्तीसगढ़ की सबसे कम उम्र की मंत्री रही हैं. वहीं,  प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नौकरशाह से राजनेता बने ओपी चौधरी भी पिछड़ी जातियों से हैं


बीजेपी ने पर्यवेक्षक भी आदिवासी समाज से चुना
सूत्र बताते हैं कि चुनावी राज्यों बीजेपी ऐसे समय में कम से कम एक महिला मुख्यमंत्री को चुनना चाहेगी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के लिए महिला मतदाताओं के समर्थन को लगातार रेखांकित कर रहे हैं और अक्सर महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास की आवश्यकता की बात करते रहे हैं. यह भी देखना महत्वपूर्ण है कि छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी ने जिन तीन पर्यवेक्षकों का चुनाव किया है उनमें से दो आदिवासी समुदाय से हैं जबकि दुष्यंत कुमार गौतम अनुसूचित जाति से आते हैं.


छत्तीसगढ़ में पिछले महीने 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव कराए गए हैं. राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए कराए गए चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिली है. बीजेपी को 54 और कांग्रेस 35 सीटें मिली हैं. इस चुनाव में कांग्रेस के कई कद्दावर नेताओं का हार का सामना करना पड़ा है जिसमें डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का नाम भी शामिल है. 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आने के बाद से बीजेपी में सीएम के नाम को लेकर मंथन चल रहा है.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Election Result: छत्तीसगढ़ चुनाव में गुरु-शिष्य की अनोखी लड़ाई! पहले 67 हजार वोटों से हराया, फिर पैर छू कर लिया आशीर्वाद