छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कांग्रेस (Congress) महासचिव और यूपी की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से दिल्ली में मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई. बता दें कि भूपेश बघेल को यूपी चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी भी दी गई है. उन्हें संगठन के साथ सहयोग बनाने का जिम्मा दिया गया है. भूपेश बघेल आज शाम कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करने वाले हैं.


एक महीने में यूपी का चार बार दौरा कर चुके हैं बघेल
बता दें की सीएम बघेल बीते एक महीने में यूपी का चार बार दौरा कर चुके हैं. बघेल गोरखपुर और वाराणसी में प्रियंका गांधी के साथ रैली भी कर चुके हैं. इसके अलावा भूपेश बघेल लखीमपुर खीरी का भी दौरा कर चुके हैं. कुछ दिनों पहले लखीमपुर में भड़की हिंसा में चार किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. 


गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने चुनाव में पार्टी के प्रचार की कमान संभाल रखी है. कांग्रेस प्रदेशभर में प्रतिज्ञा रैली भी निकाल रही है. 


अगले साल होंगे विधानसभा चुनाव
यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीती थी. वहीं, सपा ने 47 और बसपा ने 19 सीटों पर कब्जा जमाया था. कांग्रेस सिर्फ सात सीटें ही जीत पाई थी.



ये भी पढ़ें:


Kangana Ranauts Statement: अब दिल्ली BJP के इस नेता ने कंगना रनौत के बयान पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात


Habibganj Railway Station: साध्वी प्रज्ञा ने की हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग