UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज से तीन दिन तक बुंदेलखंड दौरे पर रहेंगे. अखिलेश आज बांदा, महोबा, कल दिसंबर को ललितपुर और तीन दिसंबर को झांसी में विजय रथ से निकलकर लखनऊ कूच करेंगे. उत्तर प्रदेश की सत्ता वापस हासिल करने के लिए अखिलेश यादव की बुंदेलखंड की 19 सीटों पर नजर है. आज से चार जिलों बांदा, महोबा, ललितपुर और झांसी की यात्रा पर उनकी विजय संकल्प यात्रा निकल पड़ी है. बुंदेलखंड में हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट मिलाकर एक मंडल है. झांसी, ललितपुर, जालौन मिलाकर दूसरा मंडल है. यहां कुल सात जिले और 19 विधानसभा सीटें हैं.


चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा
इन सातों जिलों को मिलाकर चार लोकसभा सीटें हैं चारों पर बीजेपी का कब्जा है. भारतीय जनता पार्टी के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा है अखिलेश यादव के आने से कोई नुकसान होने वाला नहीं है. हम फिर से 19 विधानसभा सीट जीत लेंगे. उन्होंने दावा किया चुनाव में बार-बार जनता अखिलेश को नकार रही है. 


'बीजेपी से छीनेंगे सभी सीटें'
वहीं अखिलेश यादव की विजय संकल्प यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन, एमएलसी आनंद भदौरिया अपने रणबांकुरों के साथ झांसी में डेरा जमाए हुए हैं. सुनील सिंह साजन ने कहा, "अखिलेश यादव हर विधानसभा इलाके में विजय संकल्प यात्रा ले जाने की तैयारी में हैं. इस बार समाजवादी पार्टी बीजेपी से बुंदेलखंड की 19 सीटें छीनकर पार्टी को जीरो पर पहुंचा देगी." सुनील सिंह ने जिन्ना पर अखिलेश का बचाव करते हुए बताया कि अखिलेश ने ऐसा कुछ नहीं बोला. उन्होंने सिर्फ यही बोला था कि साथ में पढ़ाई की है. 


पिछले चुनाव में हुआ था सूपड़ा साफ
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने 2012 में बुंदेलखंड से छह सीटें जीती थीं, लेकिन 2017 में एक भी सीट हासिल नहीं कर सकी. आज से शुरू हो रहे विजय रथ यात्रा के क्रम में अखिलेश यादव का कई स्थानों पर रोड शो होगा. पहले दिन महोबा में अखिलेश रात्रि विश्राम करेंगे. कल झांसी में रात्रि विश्राम करेंगे और तीन दिसंबर को झांसी से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. उनके दौरे से पहले रैली स्थल का जायजा लेने सुनील साजन और एमएलसी आनंद भदौरिया लगातार जा रहे हैं. फिलहाल बुंदेलखंड का किला कौन फतह करेगा आने वाला वक्त तय करेगा. 


Kartarpur गुरुद्वारे में मॉडल की तस्वीर पर भारत ने पाकिस्तानी राजनयिक को तलब कर दर्ज कराई नाराजगी


Omicron Variant: कोरोना का नया वेरिएंट कितनी तेज़ी से फैलता है और कितना है घातक? ICMR के साइंटिस्ट ने बताई सच्चाई