UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नेता जमकर प्रचार कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के नेताओं का जत्था पहले से पहुंचा हुआ है. इसी कड़ी में अब बीजेपी (BJP) के नेताओं की टीम भी यूपी पहुंच गई है. कांग्रेस (Congress) की तरफ से खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) यूपी में चुनावी प्रचार कर रहे है. दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ बीजेपी के 50 नेताओं की टीम को यूपी के मैदान में उतारा गया है.
छत्तीसगढ़ बीजेपी की टीम प्रयागराज और वाराणसी क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में करीब 71 विधानसभा सीट आते हैं. यहां छत्तीसगढ़ बीजेपी की टीम तैनात की गई है. सांसद सरोज पांडेय वाराणसी क्षेत्र की कमान संभाल रही हैं. इसके अलावा बीजेपी विधायक, पूर्व मंत्री समेत बीजेपी मीडिया विभाग टीम यूपी के चुनावी मैदान में उतारा गया है. बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल को ब्रिज क्षेत्र के पीलीभीत विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है. बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं को विधानसभा क्षेत्र में मैनेजमेंट की जिम्मेदारी दी गई है. अबतक 50 नेताओं की जिम्मेदारी तय कर दी गई है.
यूपी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 60 से अधिक नेता हैं मौजूद
दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के नेताओं का भी जत्था उत्तर प्रदेश में डोर-टू-डोर प्रचार में जुटा है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता प्रचार कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 60 बड़े नेता यूपी दौरे पर हैं. इसमें प्रभारी सचिव राजेश तिवारी, विनोद वर्मा, संसदीय सचिव, विधायक और कांग्रेस के कार्यकर्ता को मैदान में उतारा गया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेताओं को तैनात किया गया है. लगभग सभी विधानसभा सीटों पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता प्रचार में जुटे हैं.
सीएम भूपेश बघेल डोर-टू-डोर प्रचार में जुटे
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछले दो दिनों से उत्तर प्रदेश के कानपुर और झांसी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. शनिवार को कानपुर के किदवई नगर विधानसभा प्रत्याशी के समर्थन में डोर-टू-डोर प्रचार के बाद आमसभा को संबोधित किया. इसके बाद झांसी में व्यापारियों के साथ चर्चा किया. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश की जनता जाति-धर्म पर नहीं, बल्कि मुद्दों पर वोट करके सांप्रदायिक और जातिवादी ताकतों को हराने जा रही है.
ये भी पढ़ें-