UP Election 2022: तिनकुनिया कांड के बाद कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र टेनी पर किसानों को कार से रौंदने का आरोप लगा है. तब से कांग्रेस केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है. अब इसी बीच कांग्रेस इस क्षेत्र में चुनावी कार्यक्रम तेजी से कर रही है. सीएम भूपेश बघेल लगातार ओबीसी वोटरों को साधने की जुगत में लगे हुए हैं. पिछले यूपी दौरे के दौरान सीएम ने ओबीसी समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी और चुनाव के संबंध में चर्चा भी हुई. इसके बाद अब सीएम भूपेश बघेल आज लखीमपुर खीरी जिले में है. इसके बाद ग्राम पंचायत कमलपूरा सिरसा में एक और आम सभा में शामिल होंगे वहीं रात्रि विश्राम भी लखनऊ में ही करेंगे. बता दें कि लखीमपुर खीरी क्षेत्र में ओबीसी वोटरों की संख्या अच्छी है. इसलिए एक ओबीसी मुख्यमंत्री को मैदान में उतारा जा रहा है.


गौरतलब है कि दिसंबर की शुरुआत में सीएम 3 दिवसीय यूपी दौरे पर थे. इसके बाद 20 दिसंबर को 3 दिवसीय यूपी दौरे के लिए रवाना हुए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी और रणनीतियों की बैठकों में सीएम भूपेश बघेल की अहम मौजूदगी देखी जा रही है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूपी चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के सीएम को क्यों उतारा है. चुनावी सभाओं में छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा हो रही है. 


असम विधानसभा चुनाव में भी सीएम भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ की टीम को उतारा गया था लेकिन असम में कांग्रेस को सफलता नहीं मिली लेकिन इस बार यूपी में छत्तीसगढ़ मॉडल के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश की जा रही है.  अब देखना ये होगा कि सीएम भूपेश बघेल की टीम का यूपी में कितना जादू चल पाता है.


इसे भी पढ़ें :


UP Election: यूपी चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने किया फिल्म ‘दीवार’ का जिक्र, बोलीं- मेरे पास मां...


UP Election 2022: यूपी में तेज हुई जुबानी जंग, योगी के मंत्री ने अखिलेश यादव के रथ की 'रावण' से की तुलना