Chhattisgarh News: बजरंग दल की पीएफआई से तुलना कांग्रेस को भारी पड़ रहा है. कर्नाटक का बवाल अब मध्य भारत तक पहुंच गया है. कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में वीएचपी और बजरंग दल ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास के सामने बजरंग दल ने जमकर हंगामा किया और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला फूंकने की कोशिश की है.

 

सीएम हाउस के सामने बजरंग दल का हंगामा

दरअसल रायपुर के भगत सिंह चौक यानी मुख्यमंत्री निवास के ठीक सामने बुधवार को बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग इकट्ठे हुए. कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. प्रदर्शन को देखते हुए भगत सिंह चौक पर करीब 100 पुलिस जवानों की तैनाती की गई.  इसी दौरान कुछ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला फूंकने की कोशिश की तो पुलिस जवानों ने फायर सेफ्टी (fire safety) से आग बुझाई. इसके बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई.

 

बजरंग दल ने कहा कि समुदाय विशेष को खुश करने की तैयारी

बजरंग दल को बैन करने के वादे पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी का मूर्खतापूर्ण बयान है. पीएफआई एक आतंकवादी संगठन है. सेवा सुरक्षा करने वाली बजरांग दल से उसकी तुलना करना एक साजिश है. एक समुदाय को खुश करने के लिए चुनाव जीतने की तैयारी है. इसका प्रभाव अब कर्नाटक ही नहीं अब पूरे देशभर में दिखेगा. इसके आगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथ लेते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण हो रहा है इसे बजरंग दल रोकने का काम कर रहा है तो भूपेश बघेल को चुभ रहा है. छत्तीसगढ़ और देशभर में कांग्रेस चाहती है कि मुगल शासन हो लेकिन बजरंग दल के रहते हुए राज्य क्या एक मोहल्ला भी नहीं हो सकता है.

 

बजरंग दल को बैन करने पर सीएम बोले जरूरत पड़ेगी तो यहां भी सोचेंगे.

इससे पहले आज ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए बजरंग दल को गुड़ागर्दी का संगठन बताया है. उन्होंने कहा कि यहां भी बजरंगियों ने गड़बड़ की तो हमने ठीक कर दिया. उन्होंने आगे कहा है कि छत्तीसगढ़ में कम गुंडागर्दी कर रहे हैं हम सब देख रहे हैं. बजरंग दल का सदस्य होने के नाते आपको ये अधिकार नहीं मिल जाता की आप कानून को हाथ में लें. यदि अपराध हुआ तो अपराधी को सजा देने की प्रक्रिया है संविधान में पुलिस है न्याय व्यवस्था है लेकिन सीधा एक्शन. 

 

बजरंग दल भगवान राम और बजरंगबली के भक्त है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि बजरंग दल सेवा सुरक्षा संस्कार और समाज की सुरक्षा करने वाला संगठन है. ये भगवान राम और बजरंगबली के भक्त है. बजरंग दल ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का विरोध किया इसे भूपेश बघेल जी प्रतिबंध लगाने की बात कर रहे है. शायद उनको बजरंग बली के शक्ति का भान नहीं है. रावण को भी बजरंग बली के शक्ति का आकलन नहीं किया था और सोने की लंका जल गई. इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में बजरंग दल को बैन किया जाता है तो बीजेपी इसका इसका विरोध करेगी.