UPSC Exam Tips: कई बार फेल होने के बाद IAS अधिकारी बने अवनीश शरण ने दिए तैयारी के खास टिप्स, जानें- कैसा रहा उनका सफर
Tips For UPSC Exam: देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा के लिए सफलता का मंत्र देकर छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार शरण चर्चा में हैं. उन्होंने इस परीक्षा को पास करने के लिए पांच टिप्स दिए हैं.
![UPSC Exam Tips: कई बार फेल होने के बाद IAS अधिकारी बने अवनीश शरण ने दिए तैयारी के खास टिप्स, जानें- कैसा रहा उनका सफर UPSC Exam Tips After failing many times Awanish sharan became an IAS officer gave special tips for preparation UPSC Exam Tips: कई बार फेल होने के बाद IAS अधिकारी बने अवनीश शरण ने दिए तैयारी के खास टिप्स, जानें- कैसा रहा उनका सफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/db2131d9c9f7be6be3aab8fa46798fa21661140192489292_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPSC Exam Preparation Tips: आमतौर पर लोगों का भ्रम होता है कि मेधावी प्रतिभा के लोग ही भारतीय प्रशासनिक सेवा (यूपीएससी) जैसी बड़ी परीक्षाओं में सफल होते हैं, लेकिन इस आईएएस अधिकारी की यात्रा देखकर आपका ये भ्रम दूर हो जाएगा. इन दिनों देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा के लिए सफलता का मंत्र देकर छत्तीसगढ़ के 2009 बैच के आइएएस अधिकारी अवनीश कुमार शरण चर्चा में हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए पांच महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं, जिसे सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए कौन सा न्यूज पेपर पढ़ें और क्या पढ़ें, इसकी जानकारी भी लोगों को दी है.
तैयारी में अखबार कैसे पढ़ें
आईएएस अधिकारी अवनीश के मुताबिक सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए राष्ट्रीय स्तर का केवल एक हिंदी अथवा अंग्रेजी अखबार पढ़ें. उन्होंने कहा कि अखबार के संपादकीय पेज या एडिटोरियल पेज पर ज्यादा फोकस करें और इसे अधिकतम एक से दो घंटे पढ़ें. उन्होंने यह भी कहा कि पेपर से नोट्स बनाने की आदत न डालें. आगे अवनीश ने कहा है कि कोई एक मासिक पत्रिका, क्रानिकल अथवा दर्पण के साथ योजना और फ्रंटलाइन पढ़ें.
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए होटल इंडस्ट्री की पढ़ाई के लिए सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
अवनीश के ये कुछ खास टिप्स
- परीक्षा के सिलेबस को बार-बार देखें और केवल मानक पुस्तकों का अध्ययन करें.
- तैयारी के दौरान पिछले 10 वर्षों के प्रश्न-पत्र को समय सीमा में हल करें.
- जितना पढ़ रहे हैं, उसका दोगुना समय लिखने में दें.
- अपनी हैंडराइटिंग पर ध्यान दें और वर्तनी की अशुद्धियों को कम करें.
कैरियर का चुनाव करने की ये हैं टिप्स
- खुद की योग्यता पर ध्यान दें और आपको किन चीजों में रुचि है, उसकी जांच करें.
- निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.
- विभिन्न क्षेत्रों का अध्ययन करें और देखें कि किस क्षेत्र मैं विकास के बेहतर अवसर हैं.
- जॉब प्रोफाइल, जाब सिक्योरिटी और वेतन का भी रखें ध्यान.
अवनीश का आईएएस बनने का ऐसा रहा सफर
अवनीश ने ट्वीट में अपने आइएएस बनने के सफर के बारे में भी बताया है. उन्होंने बताया कि वह राज्य लोक सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा में 10 से अधिक बार फेल हो चुके हैं. वह एक साधारण छात्र रहे हैं, जिन्हें परीक्षाओं में कोई बहुत अधिक अंक नहीं मिले हैं. 10वीं कक्षा में 44.7 प्रतिशत, 12वीं कक्षा में 65 प्रतिशत और स्नातक में 60 प्रतिशत. इसके अलावा सीडीएस में फेल, सीपीएफ में फेल और यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के पहले प्रयास में साक्षात्कार और दूसरे प्रयास में आल इंडिया रैंक 77 रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)