Sachin Pilot On India US Relations: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप को मिली जीत के बाद अब इसे लेकर भारतीय नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भारत-अमेरिका संबंध को लेकर अपनी बात रखी है. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप को बधाई भी दी है.


छत्तीसगढ़ के रायपुर में मीडिया से बातचीत में जब सचिन पायलट से ट्रंप के दोबारा यूएस के राष्ट्रपति बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर कहा, ''किसी भी देश में जो लोकतांत्रिक प्रोसेस है, उसका सभी को सम्मान करना चाहिए. चुनाव में एक व्यक्ति जीतकर आए हैं. भारत-अमेरिका के संबंध किसी व्यक्ति पर निर्भर नहीं हैं, चाहे सरकार में कोई भी हो, लेकिन दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं.''






उम्मीद है कि मुद्दों पर सकारात्मक रुख रखेंगे ट्रंप- पायलट


उन्होंने आगे कहा, ''हम सबसे बड़े लोकतंत्र हैं. अमेरिका सबसे पुराना लोकतंत्र है, और हमने देशों के बीच जो संबंध बनाए हैं, वह इस बात पर निर्भर नहीं करते कि कौन जीतता है, लेकिन मैं नए राष्ट्रपति को शुभकामनाएं देता हूं और वह सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे. मुझे विश्वास है कि वो भारत और अमेरिका के बीच सभी मुद्दों पर सकारात्मक रुख अपनाएंगे.''


हम सभी का सम्मान करते हैं- सचिन पायलट


इसके साथ ही सचिन पायलट ने बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इंडिया गठबंधन पर लगाए आरोपों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस नेता ने कहा, ''हम सभी का सम्मान करते हैं. चुनाव मुद्दों के आधार पर लड़ा जा रहा है. झारखंड और महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी बैकफुट पर है.'' 


बता दें कि बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने झारखंड में सीता सोरेन और महाराष्ट्र में शाइना एनसी पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की ओर से की गई विवादित टिप्पणी को लेकर आपत्ति जताई है.


ये भी पढ़ें:


Chhath Puja: मनेंद्रगढ़ में छठ पर सद्भाव की झलक, व्रतियों के लिए तालाब साफ कराते हैं मोहम्मद अंसारी