Chhattisgarh: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाये सूरजपुर नगर के युवा उद्यमी, यूएसए की यूनिवर्सिटी देगी डी. लिट की उपाधि
नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में देश-विदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में चयनित लोगों को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया जाना है, जिसमें राहुल अग्रवाल को इस उपलब्धि से नवाजा जायेगा.
Surajpur News: सूरजपुर नगर के युवा समाजसेवी, उद्यमी, साधुराम विद्या मंदिर के डायरेक्टर व एसआरपीआर मल्टी स्पेसिलिटी हॉस्पिटल के संचालक राहुल अग्रवाल (टिंकू) को उनके कार्यों और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए यूएसए की प्रसिद्ध मैरीलैंड यूनिवर्सिटी ने डी. लिट की मानद उपाधि देने की घोषणा की है. साथ ही राहुल अग्रवाल को उनकी उपलब्धियों के लिए मैरीलैंड यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडल भी प्रदान किया जाएगा.
इस संबंध में यूनिवर्सिटी के इंडिया के कार्डिनेटर डॉ दिनेश पांडे ने बताया कि मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए के रजिस्ट्रार चाल्स ए वोन गोइंस ने इस आशय का अधिकृत पत्र जारी करते हुए डायरेक्टर बोर्ड द्वारा मानद पीएचडी अवार्ड और गोल्ड मेडल के लिए राहुल अग्रवाल को चयनित किया है.
आगामी 16 अप्रैल को नई दिल्ली के इंदिरा हैबिटेट सेंटर में आयोजित वृहद और विशाल कार्यक्रम में देश-विदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में चयनित लोगों को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया जाना है, जिसमें राहुल अग्रवाल को इस उपलब्धि से नवाजा जायेगा.
गौरतलब है कि राहुल अग्रवाल टिंकू द्वारा समाज सेवा व जन सेवा के क्षेत्र में विभिन्न कार्य समय-समय पर किये जाते हैं. जिसमें विकलांग सेवा के रूप में ट्राइसाइकिल व विभिन्न सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किये जाने के साथ गरीब कन्याओं के विवाह, आशियाना निर्माण, कोविड के दौरान सूखा राशन व भोजन सेवा के साथ पशु सेवा के कार्यों सहित सामाजिक सरोकारों की दिशा में मानवीय मूल्यों के कर्त्तव्यों का निर्वहन उनके द्वारा पीआरए परिवार की विरासत के रूप में किया जा रहा है.
इनके द्वारा चलाया जा रहा स्कूल नगर का अग्रणी शिक्षण संस्थान होने के साथ-साथ कई राष्ट्रीय खिलाड़ियों को देने वाले स्कूल के रूप में भी विख्यात है. स्पाईनल इंज्यूरी के बाद भी राहुल अग्रवाल स्वयं बैडमिंटन व टेबल टेनिस के शानदार खिलाड़ी हैं और आत्मविश्वास से परिपूर्ण राहुल स्वयं कार ड्रायविंग करने के साथ एक सफल उद्यमी भी हैं.
बीकॉम व एमबीए की डिग्री हासिल करने वाले राहुल अग्रवाल ने परिजनों के साथ जिले का पहला एसआरपीआर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात नगर को दी है, जो अत्याधुनिक व सर्व सुविधायुक्त हॉस्पिटल के रूप में प्रारंभिक दौर में ही अलग पहचान बना रहा है. श्री अग्रवाल को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने से जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं व नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है. सूरजपुर जैसे कस्बे के युवा को मिली इस उपलब्धि से पीआरए ग्रुप के राहुल अग्रवाल को बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है.
डॉक्टरेट की उपाधि अविस्मरणीय अवसर
डी. लिट की मानद उपाधि के लिए चयन होने पर राहुल अग्रवाल ने कहा कि यह अवसर मेरे लिए अविस्मरणीय है. पारिवारिक परंपराओं में समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने की प्रेरणा परिवार से ही मिली है. सोशल मीडिया के माध्यम से यूनिवर्सिटी तक पहुंची जानकारी के बाद उन्होंने पूरी प्रोफाइल और बायोडाटा मांगा था. गत चार अप्रैल को ही यूनिवर्सिटी के रजिस्टार के द्वारा जारी पत्र प्राप्त हुआ जिससे यह जानकारी लगी कि सोशल वर्क के लिए यूनिवर्सिटी ने उन्हें पीएचडी अवार्ड के लिए चयनित किया है.
इसे भी पढ़ें:
Coronavirus Cases: छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट! पिछले 24 घंटे में 59 नए कोरोना केस सामने आये