Corona Vaccination: ओमिक्रोन की आहट के बीच छत्तीसगढ़ से आई है ये राहत की खबर
Vaccination in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ शत प्रतिशत टीकाकरण के करीब पहुंच गया है. पहली और दूसरी खुराक को मिलाकर अब तक तीन करोड़ एक हजार 122 वैक्सीन लगाया गया है.
![Corona Vaccination: ओमिक्रोन की आहट के बीच छत्तीसगढ़ से आई है ये राहत की खबर Vaccination in Chhattisgarh 95 per cent people vaccinated of first dose ANN Corona Vaccination: ओमिक्रोन की आहट के बीच छत्तीसगढ़ से आई है ये राहत की खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/12/f1942ae15b070a92e9e421336ed9ea00_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vaccination in Chhattisgarh: नए वेरिएंट ओमिक्रोन की आहट के बीच छत्तीसगढ़ से राहत भरी खबर आई है. छत्तीसगढ़ शत प्रतिशत टीकाकरण के करीब पहुंच गया है. टीकाकरण का आंकड़ा तीन करोड़ को पार कर गया है. पहली और दूसरी खुराक को मिलाकर अब तक तीन करोड़ एक हजार 122 वैक्सीन लगाया गया है. दरअसल प्रदेश में एक करोड़ 86 लाख 40 हजार 909 लोगों को कोरोना से बचाव का पहला डोज लगाया जा चुका है.
पहले डोज के शत-प्रतिशत कवरेज से पांच फीसद दूर
पहले डोज के शत-प्रतिशत कवरेज से प्रदेश अब केवल पांच प्रतिशत दूर है. प्रदेश में कोरोना टीकाकरण के लिए पात्र लोगों की संख्या एक करोड़ 96 लाख 51 हजार है. राज्य में 58 प्रतिशत नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए दोनों डोज लगाए जा चुके हैं. एक करोड़ 13 लाख 60 हजार 213 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं. कोरोना टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य जल्द हासिल करने के लिए प्रदेश भर में तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है.
नए वेरिएंट की चर्चा के बीच राज्य में टीकाकरण की रफ्तार तेज कर दी गई है. दिसंबर महीने में टीकाकरण अधिकारी वैक्सीन सेंटर के अलावा गांव- गांव जाकर डोज लगा रहे हैं. एक दिसंबर से राज्य में धान खरीदी की शुरुआत हुई है. धान बेचने मंडियों में आने वाले किसानों को वैक्सीन लगाया जा रहा है. इसके चलते राज्य में इस महीने तेजी से टीकाकरण हुआ है. अब केवल शत प्रतिशत तक पहुंचने के लिए 5 प्रतिशत का आंकड़ा छूना है.
जनवरी तक लक्ष्य का हासिल करना बड़ी उपलब्धि
राज्य टीकाकरण अधिकारी वीआर भगत ने बताया कि प्रथम डोज के लिए 5 प्रतिशत नागरिक बचे हैं. लगभाग 11 महीने में शत प्रतिशत टीकाकरण के नजदीक पहुंचे हैं. आखिरी का 5 प्रतिशत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. छूटे हुए लोगों को वैक्सीन नहीं लगवाने के पीछे बीमारी या अन्य वजह हो सकती है. फिलहाल अब सेकेंड डोज पर फोकस किया जा रहा है. इस महीने सभी जिलों में महाअभियान और हर घर दस्तक अभियान के तहत वैक्सीन लगाया गया है. उन्होंने कहा कि जनवरी में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)