Vaccination in Durg: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिले के स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को कमजोर करने के लिए व्यापक टेस्टिंग के साथ ही वैक्सीनेशन भी अहम है. वैक्सीनेशन की ड्राइव को बूस्ट करने महाभियान भी आयोजित होगा. यह 15 दिसंबर को आयोजित होगा. इसके लिए विभिन्न केंद्र बनाये जाएंगे. डोर डू डोर कैंपेन होगा. सभी से अपील होगी कि जिनका टीकाकरण नहीं हो पाया है, वे कोविड के जोखिम से बचने के लिए टीकाकरण करा लें. इस मौके पर कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा भी की.


मोबाइल टीम करेगी टेस्टिंग
अधिकारियों ने बताया कि नवंबर माह में कोरोना की दर 0.26 प्रतिशत थी, जो दिसंबर माह में अब तक 0.46 प्रतिशत है. क्लेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने सार्वजनिक स्थलों जैसे बाजारों में मोबाइल टीम पहुंचे और वहां टेस्टिंग करें. इसके साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन ड्राइव को भी तेज करने के निर्देश दिये. इस मौके पर होम आइसोलेशन मेडिकल प्रभारी डॉ. रश्मि भुरे ने भी कहा कि ट्रेसिंग बेहद अहम है और इसके बाद आइसोलेशन में रह रहे लोगों तक दवा पहुंचाना भी जरूरी है. साथ में स्टिकर आदि लगाने के कार्य की मानिटरिंग भी करते रहें. इस मौके पर एडीएम श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, श्रीमती पद्मिनी भोई, निगम आयुक्त श्री प्रकाश सर्वे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.


252 लोग विदेश से लौटे दुर्ग
अधिकारियों ने बताया कि विदेशों से लौटे लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. अब तक 252 लोग विदेशों से लौटे हैं. इनमें से 29 लोगों को ट्रेस नहीं किया जा सका है. कुछ ने एड्रेस गलत दिया है. कलेक्टर ने ट्रेसिंग टीम को इस संबंध में लगातार मानिटरिंग करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि विदेशों से आने वाले जिन लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है. उनके घरों में भी होम आइसोलेशन वाले घरों की तरह स्टीकर लगायें.


जिला अस्पताल में होगी विशेष कोविड इलाज की तैयारी
कलेक्टर ने कहा कि तीसरी लहर आने की स्थिति में जिला अस्पताल में कोविड इलाज का विशेष इंफ्रास्ट्रक्चर होगा. इसकी पूरी समीक्षा उन्होंने मीटिंग में की. इसमें सर्जिकल यूनिट में 80 बेड्स के इस्तेमाल पर भी उन्होंने चर्चा की. उन्होंने मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, आक्सीजन की उपलब्धता एवं कोविड ट्रीटमेंट से संबंधित सभी विषयों पर बातचीत की. कलेक्टर ने कहा कि ब्लाक लेवल पर भी कोविड मैनेजमेंट की अच्छी व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की विशेष आवश्यकता की स्थिति में संपर्क किया जा सकता है. कोविड मैनेजमेंट के लिए राशि की किसी तरह से कमी नहीं होने दी जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Vicky Kaushal and Katrina Kaif Wedding: शादी के बाद आज माधोपुर से चार्टड प्लेन से मुंबई रवान होंगे कैटरीना और विक्की


Ayodhya News: गोसाइगंज सीट से बीजेपी MLA खब्बू तिवारी की विधानसभा सदस्यता रद्द, जानिए क्या है मामला