Vaccine For Children in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सोमवार को 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सिनेशन शुरू हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही दिन लक्ष्य का 10 प्रतिशत का टारगेट पूरा किया है. सभी जिलों को मिलाकर 1 लाख 60 हजार 713 बच्चों को सुरक्षा चक्र के घेरे में आ गए हैं. दरअसल, राज्य में 18 वर्ष से कम आयुवर्ग के कोरोना टीकाकरण में 16 लाख टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन इनमे से 1 लाख से अधिक बच्चों को वैक्सीन लगा दी गई है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि, मुझे यह जानकारी साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि इस लक्ष्य पर कार्य करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही दिन 1,60,713 टीकाकरण पूरा कर लक्ष्य का लगभग 10% टीकाकरण किया है.
इसी महीने शत प्रतिशत वैक्सीन लगाने का लक्ष्य
राज्य में 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक चालू जनवरी माह में ही देना सुनिश्चित करने के लिए सभी हाई-स्कूलों और हायर-सेकेंडरी स्कूलों में विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए सभी स्कूलों और अभिभावकों से चर्चा कर 5 जनवरी तक टीकाकरण के लिए माह भर का विस्तृत कैलेंडर तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
सभी बच्चों का "कोवैक्सीन" ही लगाया जाएगा
स्वास्थ्य एवं स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी को परिपत्र जारी कर इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि भारत सकार ने 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों का "कोवैक्सीन" से कोविड टीकाकरण करने की अनुमति प्रदान की है. इस कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने सभी जिलों के टीकाकरण अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी तत्काल बैठक कर इसका संपूर्ण कार्यक्रम तैयार करें.
यह भी पढ़ें: