Bijapur Naxal Attack: कांग्रेस MLA विक्रम मंडावी पर नक्सलियों के हमले के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज, जानें कैसे बनाया निशाना?
Bijapur News: बीजापुर में कांग्रेसी विधायक विक्रम मंडावी के काफिले में नक्सलियों ने हमला किया है. इस घटना के बाद से पुलिस ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है.
![Bijapur Naxal Attack: कांग्रेस MLA विक्रम मंडावी पर नक्सलियों के हमले के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज, जानें कैसे बनाया निशाना? Vikram Mandavi congress mla Naxalites attacked In Bijapur Police is doing search operation in the area Chhattisgarh Ann Bijapur Naxal Attack: कांग्रेस MLA विक्रम मंडावी पर नक्सलियों के हमले के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज, जानें कैसे बनाया निशाना?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/19/2ef58f9589d4fdb493782f1b997543751681883515578658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Naxal Attack On Vikram Mandavi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित बीजापुर (Bijapur) जिले में मंगलवार को कांग्रेसी विधायक विक्रम मंडावी (Vikram Mandavi) के काफिले में नक्सलियों ने हमला किया है. काफिले में शामिल जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप के वाहन में भी नक्सलियों ने ताबड़तोड़ और फायरिंग की है. यह घटना उस वक्त हुई जब जिले के नक्सल प्रभावित इलाके गंगालूर हाट बाजार में नुक्कड़ सभा कर विधायक समेत सभी कांग्रेसी नेता वापस मुख्यालय लौट रहे थे.
इसी दौरान पदेड़ा गांव के नजदीक नक्सलियों ने काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि नक्सलियों की फायरिंग से कोई हताहत नहीं हुआ. काफिले में शामिल सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद से पुलिस ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है. साथ ही विधायक के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है. हालांकि अब तक यह पता नहीं लग पाया है कि नक्सलियों के कौन सी एरिया कमेटी ने इस हमले को अंजाम दिया है.
भीमा मंडावी पर भी हुआ था नक्सली हमला
इससे पहले भी साल 2019 में दंतेवाड़ा से बीजेपी विधायक रहे भीमा मंडावी पर नक्सलियों ने हमला किया था. इस हमले में मौके पर ही भीमा मंडावी की मौत हो गई थी. इसी तरह बीजापुर में प्रदेश के पूर्व वन मंत्री और बीजेपी विधायक रहे महेश गागड़ा के काफिले पर भी नक्सलियों ने हमला किया था. इस हमले में पूर्व विधायक बाल-बाल बचे थे.
वहीं नक्सलियों ने एक बार फिर कांग्रेसी विधायक विक्रम मंडावी को अपना निशाना बनाने के लिए उनके काफिले पर फायरिंग की. इस हमले में वो बाल-बाल बच गए. फिलहाल इस घटना के बाद बस्तर पुलिस ने मौके के लिए पुलिस बल को रवाना किया है और लगातार इलाके में जवानो के द्वारा सर्चिंग की जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)