Watch: शादी में जा रही कार पर ग्रामीणों का हमला, तोड़फोड़ और मारपीट का वीडियो वायरल
Chhattisgarh News: ग्रामीणों ने कहा कि कार सवार लोगों ने गांव के एक शख्स को टक्कर मार दी थी जिससे वह घायल हो गया था और उसका इलाज चल रहा है, वहीं पुलिस ने किसी भी एक्सीडेंट से इंकार किया है.
![Watch: शादी में जा रही कार पर ग्रामीणों का हमला, तोड़फोड़ और मारपीट का वीडियो वायरल Villagers beat up car riders going to wedding in Ambikapur video viral ann Watch: शादी में जा रही कार पर ग्रामीणों का हमला, तोड़फोड़ और मारपीट का वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/8aa883f617c6f01c7bfd4efefb1de5d11683649616474371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ambikapur News: अम्बिकापुर में कल रात कार सवार युवक युवती के साथ लोगों में जमकर मारपीट की और उनकी कार पर हमला कर दिया. घटना के दौरान कार सवार युवक युवती अपने बचाव के लिए ज़ोर ज़ोर से चिल्लाते रहे, लेकिन ग्रामीणों ने उसको दककिमार करते हुए जमकर हंगामा मचाया. ग्रामीणों का आरोप है कि कार सवार ने गांव के किसी व्यक्ति को टक्कर मार दी थी जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना अम्बिकापुर के मणिपुर पुलिस थाना क्षेत्र के भिट्टी कला की बताई जा रही है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कार सवार लोगों से ग्रामीणों ने की मारपीट
मिली जानकारी के मुताबिक़ कार में तीन युवती और दो युवक सवार थे. ये सभी अम्बिकापुर से लगे करजी गांव के रहने वाले थे और अम्बिकापुर में रहकर पढ़ाई करते थे. इस घटना के वक्त सभी युवक युवती कार में सवार होकर एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने अम्बिकापुर से लखनपुर की ओर जा रहे थे कि तभी क़रीब पांच किलोमीटर दूर भिट्टी कला गांव में कुछ लोगों ने सड़क पर मोटरसाइकिल लगाकर उनका रास्ता जाम कर दिया, जब उन्होंने मोटरसाइकिल किनारे करने को कहा तो वहां खड़े लोग आग बबूला हो गए और उन्होंने अचानक कार सवार युवक युवती से मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते गांव के महिला पुरुष व बच्चे घटना स्थल पर पहुंच गए और उन्होंने भी कार सवार लोगों पर लाठी डंडों से हमला किया. वहीं गांव वालों का कहना है कि कार सवार युवक ने गांव के एक व्यक्ति को टक्कर मार दी थी जिससे वो घायल हो गया था जिसका इलाज अम्बिकापुर में जारी है. घटना के बाद दोनों पक्ष मणिपुर थाना पहुंच गए थे.
पुलिस बोली कार से एक्सिडेंट की बात गलत
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को पोस्ट कर ज़िले में बढ़ रहे अपराध की ओर इशारा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मणिपुर थाना प्रभारी ने बताया कि कार सवार एक शादी सामारोह में जा रहे थे, तभी कुछ लोग मोटरसाइकिल खड़ा कर सड़क पर नाच गा रहे थे. उसी दौरान दोनों के बीच कहा सुनी हुई और फिर गांववालों ने कार पर हमला कर दिया और कार में तोड़ फोड़ कर दी. उन्होंने बताया कि कार सवार द्वारा एक्सीडेंट करने की बात ग़लत है. हालांकि उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष थाने तक ज़रूर आए थे पर फिर दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराने से मना कर दिया था. दोनों पक्षों ने लिखित में एफआईआर दर्ज ना करने को लेकर सहमति पत्र भी दिया था.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव का दावा- ''मेरी संपत्ति कुर्क करने की बात गलत, ED को मेरे...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)