Chhattisgarh: आत्महत्या के आरोपी के साथ कांग्रेस नेता की फोटो पर विवाद, BJP बोली- 'ऐसे अपराधियों को...'
Raipur: छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम जनकपुर-भरतपुर ब्लाक के कांग्रेस अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह के साथ एक फोटो वायरल हो रही है. रवि प्रताप एक पंचायत सचिव की आत्महत्या के आरोप में ज़मानत पर हैं.
![Chhattisgarh: आत्महत्या के आरोपी के साथ कांग्रेस नेता की फोटो पर विवाद, BJP बोली- 'ऐसे अपराधियों को...' Viral photo of PCC president Moham Markam with suicide accused created ruckus, BJP attacked ann Chhattisgarh: आत्महत्या के आरोपी के साथ कांग्रेस नेता की फोटो पर विवाद, BJP बोली- 'ऐसे अपराधियों को...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/16/194b05d53abfd9b6ec3b4681a87710fa1684242123764371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur: जिले के सोनहत भरतपुर से सत्तारूढ़ दल के विधायक और सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों इन दिनों सोशल मीडिया में छाए हुए हैं लेकिन उनकी चर्चा किसी उपब्लधि के लिए नहीं हो रही है बल्कि अपराध में आरोपी नेता के साथ फोटोशूट को लेकर हो रही है. दरअसल ये वायरल फ़ोटो क़रीब एक सप्ताह पहले उस वक्त का है जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी चंदन यादव अम्बिकापुर दौरे पर थे.
फ़िलहाल उनकी इस फ़ोटो को विपक्षी दल बीजेपी के नेताओं ने राजनीतिक फ़ायदे के लिए अपने ट्विटर हैंडल से लेकर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर सजा दिया है तो वहीं उनकी विधानसभा से लेकर पूरे संभाग में इस तस्वीर के सहारे लोग कांग्रेस प्रभारी सचिव को गांधीवाद याद दिला रहे हैं. कुल मिलाकर चुनावी साल में इस तरह की फ़ोटो को विपक्षी संजीवनी मान रहे हैं.
आत्महत्या के आरोपी के साथ फोटो खिंचाने पर विवाद
बीते 8-9 मई को पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम संभाग और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव पदाधिकारियों की बैठक लेने के साथ बूथ सशक्तिकरण से लेकर सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर आए थे. इस दौरान भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरों में मोहन मरकाम और डॉ. चंदन यादव के साथ फ़ोटो खिंचवाई. इस दौरान विधायक के साथ जनकपुर-भरतपुर ब्लाक के कांग्रेस अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह भी उनके साथ थे. फ़ोटो खिंचाने के बाद जैसे ही विधायक के पीआरओ ने ये तस्वीर अपने वाट्सएप पर डाली तो इस तस्वीर ने भूचाल ला दिया.
दरअसल रवि प्रताप सिंह कुछ महीने पहले जनपद पंचायत के एक सचिव की आत्महत्या के आरोप में ज़मानत पर हैं. वहीं उनका पुत्र डेढ़ महीने पहले हुई हत्या के जुर्म में जेल में है. ऐसे में विपक्षी दल बीजेपी के लोगों को बोलने का मौक़ा मिल गया और वो अब अपने अपने तरीक़े से इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर वायरल करके कांग्रेस नेताओं को आईना दिखा रहे हैं.
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने ट्वीट कर साधा निशाना
बीजेपी इस फोटो को लेकर लगातार कांग्रेस पार्टी पर हमलावर है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने अपने ट्विटर हैंडल से इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा “माननीय मोहन भैय्या @MohanMarkamPCC आपका रविप्रताप सिंह (ब्लाक अध्यक्ष भरतपुर ) पंचायत सचिव के हत्या के आरोप में ज़मानती है, इनका हत्यारा पुत्र जेल में है. ऐसे में प्रभारी सचिव चंदन यादव जी कौनसा गांधीवाद सिखा रहे ऐसे अपराधियों को?”
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बुलाई आपात बैठक, राजनीतिक गलियारों में मची हलचल, क्या हुई चर्चा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)