दुर्ग के भिलाई से एक वायरल वीडियो सामने आया है. जिसमें एक युवक नागिन जैसे लहराते हुए बाइक चल रहा था. पुलिस ने उसका चालान काटा है और जुर्माना भी वसूला है. युवक के ठीक पीछे बाइक चलाते हुए दूसरे व्यक्ति ने उसका लहराते हुए अंदाज में बाइक चलाने का वीडियो बनाकर यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर भेज दिया, उस वीडियो के जरिये पुलिस उस युवक तक पहुंच गई और उससे जुर्माना वसूला गया. 


दुर्ग पुलिस ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पुलिस ने भी इसके नीचे मजेदार कैप्शन लिखा है- ''मुझको हुई न खबर,, चोरी चोरी चुप चुप कर...'' पुलिस ने यहां चालान काटने का फोटो शेयर करते हुए ऐसे शरारती लोगों को संदेश देने की भी कोशिश की है. पुलिस का संदेश साफ है कि लोगों की हर हरकत पर पुलिस की पैनी नजर है और लोगों की हरकतों का पुलिस को पता चल ही जाता है. इस तरह से बाइक चलाना सिर्फ उसके लिए नहीं बल्कि वहां से गुजर रहे लोगों के लिए भी खतरा पैदा हो सकता है.



पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर उस युवक को खोज निकाला और उससे दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. दुर्ग के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने आम लोगों से अपील की है कि उन्हें कहीं इस तरह यातायात नियमों का उल्लंघन करता हुआ कोई मिले तो पुलिस को जरूर इसकी जानकारी दी.  साथ ही उन्होंने लोगों से यह भी कहा है कि वे भी यातायात नियमों को जरूर पालन करें ताकि आप भी सुरक्षित रहें और लोग भी सुरक्षित रहें. बता दें कि इसके पहले दुर्ग पुलिस ने यहां बिना हैलमेट के बाइक चलाने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया था.