Watch: जान की परवाह किए बिना बाइक समेत उफनते नाले में उतर गया युवक, देखें आगे क्या हुआ?
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक अपनी बाइक के साथ उफनते नाले को पार करने की कोशिश कर रहा है.
Durg News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इन दिनों कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. जिसके वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. कई ऐसे तस्वीरें भी निकल कर सामने आ रही है जिसमें लोग नदी और नाला पार करते समय डूब गए हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो दुर्ग (Durg) से आया है जहां पर एक युवक उफनते नाला को पार करते समय मोटरसाइकिल समेतबह गया. हालांकि युवक को तैरना आता था इसलिए बाहर आ गया है. वही उसका मोटरसाइकिल नाले से दूर जाकर मिला.
इस वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि युवक धीरे-धीरे नाले की तेज धार में मोटरसाइकिल सहित बहता चला गया. हालांकि युवक को तैरना आता था इस वजह से वह नाले से बाहर आ गया. लेकिन उसकी मोटरसाइकिल नाले में बह गई. जब नाला का पानी कम हुआ तब कई मीटर दूर बहे युवक की मोटरसाइकिल को बाहर निकाला गया. युवक का नाले में बहने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पानी की तेज धार देखकर भी नाले में उतरा युवक
बताया जा रहा है कि जो युवक नाले में बह रहा है वह चोरहा गांव का रहने वाला है. किसी काम की वजह से वह नाला पार करके जजंगिरी दादर गया हुआ था. वहां से वापस लौटने पर देखा कि नाला का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है. लेकिन युवक ने सोचा कि वह मोटरसाइकिल से नाला पार कर लेगा. लेकिन नाला की तेज धार की वजह से वह अपने आप को नहीं संभाल पाया और मोटरसाइकिल से गिर गया. फिर कुछ देर तक वह अपने आप को मोटरसाइकिल के जरिए संभाले रखा लेकिन उफनती नाला की तेज धार में बह गया.
दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने लोगों से की है यह अपील
दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि कुम्हारी थाना क्षेत्र के सुरजीडीह गांव के पास जजंगिरी नाला को पार करते हुए एक युवक मोटरसाइकिल सहित बह गया था हालांकि युवक किसी तरह बाहर आ गया और उसका मोटरसाइकिल भी बरामद हो गया है. शलभ सिन्हा ने लोगों से अपील की कि इन दिनों बरसात के समय अधिकतर नदी और नाले उफान पर हैं. इसलिए लोग अपने आप को सुरक्षित रखें और दूसरों को भी जागरूक करें.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Elections: अमित शाह के दौरे पर टीएस सिंह देव बोले- 'बीजेपी को हर कोशिश करनी...'