Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नए सीएम कौन होगा इन सवालों का जवाब अब मिल चुका है. बीजेपी विधायक दल ने अपने नेता के रूप में आदिवासी नेता विष्णु देव साय को चुना है. अब छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे. विष्णु देव सहायक को सीएम बनाए जाने की घोषणा के बाद अब उनको बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है तो वहीं बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी उन्हें ट्वीट करके बधाई दी है.
छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाए जाने के बाद लगातार छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन होगा इस बात की चर्चाएं जोड़ों पर चल रही थी सबके जुबान पर एक ही सवाल था कि छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा अब उन सारे सवालों पर विराम लग चुका है.
पूरे प्रदेश बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
बीजेपी विधायक दल ने अपने नेता के तौर पर कुनकुरी विधानसभा से जीते विष्णु देव साय को अपना नेता चुना है. विष्णु देव साय एक बड़ा आदिवासी चेहरा है. उन्हें छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद उनके घर से लेकर राजधानी रायपुर तक और इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग इलाकों पर मिठाइयां बांटी जा रही है और खुशियां मनाई जा रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णु देव साय को बनाए जाने के बाद अब छत्तीसगढ़ के तमाम बड़े नेता बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. उन्ही कर्म में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर से ट्वीट करते हुए विष्णु देव साय को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कुनकुरी विधायक, वरिष्ठ बीजेपी नेता श्री विष्णु देव साय जी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ. नवा छत्तीसगढ़ की न्याय और प्रगति यात्रा को आप मुख्यमंत्री के रूप में आगे बढ़ाएं, ऐसी कामना करता हूं.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दी बधाई
इधर छत्तीसगढ़ के तीन बार के मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर से ट्वीट करते हुए छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बधाई और शुभकामनाएं दी है. डॉ रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कुनकुरी विधायक व आदिवासी नेता श्री @vishnudsai जी को आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का दायित्व प्राप्त होने पर अशेष शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हम सभी पूर्ण निष्ठा से बीजेपी के संकल्प पत्र (मोदी की गारंटी) के वादों को पूरा करते हुए प्रदेश में प्रगतिशील परिवर्तन लाने में सफल होंगे तथा बीजेपी के डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ दोगुनी रफ़्तार से विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा.
ये भी पढ़ें: Vishnu Deo Sai: चार बार के सांसद, तीन बार के विधायक कौन हैं विष्णु देव साय, जिनपर बीजेपी ने जताया भरोसा