Vishnu Deo Sai Oath Ceremony Highlights: छत्तीसगढ़ में अब साय का शासन, विष्णु देव ने ली सीएम पद की शपथ
Vishnu Deo Sai Oath Ceremony Highlights: विष्णु देव साय ने रायपुर के साइंस कॉलेज में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान पीएम मोदी सहित कई गणमान्य नेता मौजूद रहे.
LIVE
Background
Vishnu Deo Sai Oath Ceremony Highlights: छत्तीसगढ़ को अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है और अब जल्द ही कैबिनेट का भी गठन कर दिया जाएगा. इसका छत्तीसगढ़ की जनता समेत नेताओं को भी बेसब्री से इंतजार है. बीजेपी ने आदीवासी चेहरे विष्णुदेव साय को सीएम बनाकर 2024 के लिए भी छत्तीसगढ़ को साधने की कोशिश की है. आज बुधवार 13 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज मेदान में शाम 4.00 बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आोजन है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के अलावा अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और लोरमी विधायक अरुण साव ने कहा कि पार्टी को वोट प्रतिशत और सीटों के हिसाब से ऐतिहासिक जीत मिली है. नए सीएम साय का शपथ ग्रहण समारोह भी ऐतिहासिक होने वाला है. कार्यक्रम के लिए मैदान में 50 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. रायपुर के चौक-चौराहों, बस-रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट आदि पर भी जांच चल रही है.
विष्णु देव साय ने फोन पर की थी भूपेश बघेल से बात
जानकारी के लिए बता दें कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रण देने के लिए निवर्तमान सीएम भूपेश बघेल को फोन किया था. इसके अलावा, निवर्तमान उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को भी फोन पर आमंत्रित किया. इसके अलावा, राज्य शासन के सभी पदाधिकारियों के पास भी न्योता भेजा गया है.
शपथ ग्रहण की तैयारियां दो दिन से लगातार चल रही हैं. वहीं, बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने में लगे हैं. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में नए सीएम विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
दो डिप्टी सीएम ने ली शपथ
सीएम के बाद अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.
विष्णुदेव साय ने सीएम पद की शपथ ली
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय ने सीएम पद की शपथ ले ली. राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पीएम मोदी सहित कई गणमान्य नेता मौजूद रहे.
रमन सिंह और भूपेश बघेल भी मंच पर मौजूद
मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंच चुके हैं. कई राज्यों के सीएम भी मंच पर दिखाई दे रहे हैं. पूर्व सीएम भूपेश बघेल और रमन सिंह भी मंच हैं.
पीएम मोदी पहुंचे रायपुर
विष्णुदेव साव शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच गए हैं. अब से कुछ देर में शपथग्रहण होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रायपुर पहुंच चुके हैं. कुछ देर में शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे.
नेताओं का मंच पर पहुंचना शुरू
कुछ देर में छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा. मंच पर नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. वो वहां मौजूद जनता का अभिवादन कर रहे हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जारी है. कलाकार गीतों का प्रस्तुति दे रहे हैं. नेता भी एक दूसरे को मंच पर बधाई देते दिखाई दे रहे हैं.
LIVE:मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं मंत्रीगणों का शपथ ग्रहण समारोह स्थान- साइंस कॉलेज मैदान, रायपुर दिनांक- 13 दिसंबर 2023 समय- दोपहर 2 बजे https://t.co/RTOMCgvbMF
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 13, 2023