Vishnu Deo Sai Oath Ceremony Highlights: छत्तीसगढ़ में अब साय का शासन, विष्णु देव ने ली सीएम पद की शपथ

Vishnu Deo Sai Oath Ceremony Highlights: विष्णु देव साय ने रायपुर के साइंस कॉलेज में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान पीएम मोदी सहित कई गणमान्य नेता मौजूद रहे.

निमिषा श्रीवास्तव Last Updated: 13 Dec 2023 04:06 PM
दो डिप्टी सीएम ने ली शपथ

सीएम के बाद अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.

विष्णुदेव साय ने सीएम पद की शपथ ली

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय ने सीएम पद की शपथ ले ली. राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पीएम मोदी सहित कई गणमान्य नेता मौजूद रहे.

रमन सिंह और भूपेश बघेल भी मंच पर मौजूद

मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंच चुके हैं. कई राज्यों के सीएम भी मंच पर दिखाई दे रहे हैं. पूर्व सीएम भूपेश बघेल और रमन सिंह भी मंच हैं.

पीएम मोदी पहुंचे रायपुर

विष्णुदेव साव शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच गए हैं. अब से कुछ देर में शपथग्रहण होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रायपुर पहुंच चुके हैं. कुछ देर में शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे.

नेताओं का मंच पर पहुंचना शुरू

कुछ देर में छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा. मंच पर नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. वो वहां मौजूद जनता का अभिवादन कर रहे हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जारी है. कलाकार गीतों का प्रस्तुति दे रहे हैं. नेता भी एक दूसरे को मंच पर बधाई देते दिखाई दे रहे हैं.





Chhattisgarh CM Oath Live: पीएम मोदी रायपुर के लिए रवाना

छत्‍तीसगढ़ में विष्‍णुदेव साय के मुख्‍यमंत्री पद शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी और अन्‍य राजनीतिक हस्तियां रायपुर आने के लिए रवाना हो गए हैं. बुधवार को ही मध्‍य प्रदेश में भी मोहन यादव ने प्रदेश के नए सीएम के तौर पर शपथ ली है. इसी समारोह में शिरकत करने के बाद पीएम मोदी भोपाल से रायपुर आ रहे हैं. 

Chhattisgarh CM Oath Taking Live: शपथ ग्रहण से पहले बड़ा नक्सली हमला

नारायणपुर में नक्सलियों ने बड़ा हमला करते हुए IED विस्फोट किया और जवानों पर फायरिंग भी कर दी. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया वहीं एक जवान गंभीर रूप से घायल है.

Vishnu Deo Sai Oath Taking Live: शपथ ग्रहण से पहले विष्णुदेव ने की देवी-देवताओं की पूजा 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने पैतृक निवास में देवी-देवताओं की पूजा की है. मुख्यमंत्री ने अपने परिजनों के साथ पूजा में हिस्सा लिया. उनके साथ पूजा में उनकी पत्नी कौशल्या देवी ने भी हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री ने नवग्रह पूजा के साथ ही अनुष्ठान भी किया. इसके बाद स्वस्तिवाचन हुआ. मुख्यमंत्री के साथ परिवार जनों ने भी पूजा में हिस्सा लिया. पूजा के बाद विधिविधान से हवन किया गया.



Chhattisgarh CM Oath Live: विष्णुदेव साय ने लिया मां का आशीर्वाद

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले विष्णुदेव साय ने अपनी माता जसमनी देवी का आशीर्वाद लिया. मां ने बेटे को गले लगाकर आशीर्वाद दिया. इससे पहले विधायक दल की बैठक में जाने से पहले भी साय माता का आशीर्वाद लेकर गये थे.

Chhattisgarh CM Oath Taking: शपथ ग्रहण से पहले भगवान जगन्नाथ के मंदिर पहुंचे साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने से पहले विष्णु देव जगन्नाथ मंदिर पहुंचे और जगन्नाथ के दर्शन किए. पूजा-अर्चना के बाद विष्णु देव साय ने कहा कि सीएम का पद बहुत महत्वपूर्व और जिम्मेदारी वाला होता है. मेरी कोशिश होगी कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूं.

Chhattisgarh CM Oath Live: विष्णु देव के साथ 9 और मंत्री ले सकते हैं शपथ

जानकारी के अनुसार, नवनिर्वाचित विष्णुदेव साय के साथ दो डिप्टी सीएम समेत कुल 10 मंत्री शपथ ग्रहण कर सकते हैं. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान समारोह का आयोजनि का जा रहा है.

Chhattisgarh CM Oath Live: कार्यक्रम स्थल पर लगीं 50 हजार कुर्सियां

शपथ ग्रहण कार्यक्रम स्थल पर 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी 1000 पुलिस जवान तैनात हैं. 

पीएम मोदी का रायपुर में मिनट टू मिनट कार्यक्रम 

शाम 4.00 बजे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का शपथ ग्रहण समारोह है. तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2.15 बजे भोपाल से रवाना होकर 3.20 बजे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. मोदी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में 3.45 बजे रायपुर साइंस कॉलेज मैदान स्थित हेलीपेड आएंगे और हेलीपेड से सड़क मार्ग से 3.55 बजे साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री मोदी यहां शाम 4 बजे छत्तीसगढ़ की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम के बाद साइंस कॉलेज मैदान से शाम 4.50 बजे सड़क मार्ग से रवाना होकर 4.55 बजे हेलीपेड पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा 5.20 बजे रायपुर एयरपोर्ट आयेंगे. प्रधानमंत्री शाम 5.25 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Chhattisgarh CM Oath Ceremony LIVE: शाम चार बजे होगा शपथ ग्रहण का कार्यक्रम

जानकारी के अनुसार विष्णु देव साय का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार 13 दिसंबर की शाम 4.00 बजे होगा. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 45 मिनट तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

Vishnu Deo Sai Oath Ceremony LIVE: दोपहर 2.10 पर रायपुर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर आएंगे. अपने निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक, पीएम यहां कुल 3 घंटे 15 मिनट रुकेंगे. माना जा रहा है कि वह अपने स्पेशल प्लेन से बुधवार दोपहर 2.10 पर माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शाम 5.25 पर इसी एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे.

Vishnu Deo Sai Oath Ceremony LIVE: कार्यक्रम में तैनात रहेंगे 1000 पुलिस जवान

जानकारी के अनुसार, विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह में भारी संख्या में वीआईपी गेस्ट आने वाले हैं. यह संख्या बड़ी होगी क्योंकि सुरक्षा  के लिए एक हजार से भी ज्यादा पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. सभी वीवीआईपी गेस्ट के लिए ऑफिसर्स की ड्यूटी लगाई गई है. 

Vishnu Deo Sai Oath Ceremony LIVE: रायपुर साइंस कॉलेज मैदान में बनाए गए 3 मंच

विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में 3 मंच बनाए गए हैं. मुख्य मंच में शपथ ग्रहण समारोह होगा. वहीं, एक मंच में वीवीआईपी गेस्ट बैठेंगे और दूसरे मंच में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए सीट लगाई गई हैं. 

बैकग्राउंड

Vishnu Deo Sai Oath Ceremony Highlights: छत्तीसगढ़ को अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है और अब जल्द ही कैबिनेट का भी गठन कर दिया जाएगा. इसका छत्तीसगढ़ की जनता समेत नेताओं को भी बेसब्री से इंतजार है. बीजेपी ने आदीवासी चेहरे विष्णुदेव साय को सीएम बनाकर 2024 के लिए भी छत्तीसगढ़ को साधने की कोशिश की है. आज बुधवार 13 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज मेदान में शाम 4.00 बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आोजन है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के अलावा अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.


छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और लोरमी विधायक अरुण साव ने कहा कि पार्टी को वोट प्रतिशत और सीटों के हिसाब से ऐतिहासिक जीत मिली है. नए सीएम साय का शपथ ग्रहण समारोह भी ऐतिहासिक होने वाला है. कार्यक्रम के लिए मैदान में 50 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. रायपुर के चौक-चौराहों, बस-रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट आदि पर भी जांच चल रही है.


विष्णु देव साय ने फोन पर की थी भूपेश बघेल से बात
जानकारी के लिए बता दें कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रण देने के लिए निवर्तमान सीएम भूपेश बघेल को फोन किया था. इसके अलावा, निवर्तमान उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को भी फोन पर आमंत्रित किया. इसके अलावा, राज्य शासन के सभी पदाधिकारियों के पास भी न्योता भेजा गया है. 


शपथ ग्रहण की तैयारियां दो दिन से लगातार चल रही हैं. वहीं, बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने में लगे हैं. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में नए सीएम विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.