Vishnu Deo Sai: मुख्यमंत्री बनते ही छत्तीसगढ़ में पहला काम क्या करेंगे विष्णु देव साय? खुद किया खुलासा
Chhattisgarh Politics: सरकार के गठन का समय नजदीक आ गया है क्योंकि राज्य के नए सीएम और डिप्टी सीएम के नाम का एलान हो गया है. अब जनता बीजेपी द्वारा किए गए वादों के पूरा होने की उम्मीद कर रही है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नए सीएम चुने गए विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. वहीं, उन्होंने मीडिया से बातचीत में सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में भी बात की. साय ने बताया कि ''हमारा पहला कार्य आवास योजना के लाभार्थियों के लिए 18 लाख आवास स्वीकृत करना है. हम मोदी जी की गारंटियों को पूरा करेंगे.''
सीएम चुने जाने पर उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर पार्टी विधायकों का आभार जताया है. उन्होंने कहा, ''54 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक के दौरान मुझे बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. आज, मुझे सर्वसम्मति से विधानसभा के नेता के रूप में चुना गया है. मैं पार्टी को धन्यवाद करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने गांव के छोटे से कार्यकर्ता को छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करने का मौका दिया है. मैं प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभारी हूं.'' साय ने कहा कि वह सभी विधायकों के प्रति आभार जताते हैं.
पीएम मोदी की गारंटी को करूंगा पूरा- साय
विष्णु देव साय ने कहा, ''मुख्यमंत्री के रूप में मैं अपनी सरकार के माध्यम से पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने का प्रयास करूंगा. 18 लाख लाभार्थियों के लिए आवास की अनुमति देना हमारे सरकार का पहला काम होगा.''
कांग्रेस ने आदिवासियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया- साय
वहीं, मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला. विष्णु देव साय ने कहा, ''बीजेपी वास्तव में आदिवासी कौम की चिंता करती है. इस अवसर पर यह बोलना नहीं चाहिए लेकिन कांग्रेस ने केवल आदिवासियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. आज जो देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी महिला को किसी ने बिठाया है तो वह बीजेपी ने किया है. आज 10 करोड़ से ज्यादा की जनसंख्या आदिवासियों की है. उनके उत्थान के लिए आदिवासियों के कल्याण के लिए मंत्रालय का गठन किया गया तो वह स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था.''
ये भी पढ़ें- Vishnu Deo Sai: भूपेश बघेल ने विष्णु देव साय को दी शुभकामनाएं, कहा- 'छत्तीसगढ़ की न्याय की यात्रा को आगे बढ़ाएं'