Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है. छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता ने मुख्यमंत्री बघेल पर सुरक्षा हटाने के आरोप लगाये थे. इसे लेकर अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेता चुनाव हारे हैं, फिर भी उनका Z+ सुरक्षा बरकरार है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि डॉ रमन सिंह (Raman Singh) अब पूर्व मुख्यमंत्री हैं, फिर भी मुख्यमंत्री से ज्यादा सुरक्षा उनके पास है.


सीएम से ज्यादा सुरक्षा रमन सिंह के पास


बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में बीजेपी अपने नेताओं पर टारगेट किलिंग के आरोप लगा रही है. बीजेपी का आरोप है कि पोस्टर चिपका कर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. इस पर बीजेपी ने कांग्रेस पर राजनीतिक षड्यंत्र का आरोप लगाया था. मुख्यमंत्री बघेल ने 14 फरवरी को बीजेपी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि हम राजनीतिक द्वेष से कोई काम नहीं करते हैं.



उन्होंने कहा कि केदार कश्यप चुनाव हार चुके हैं, उनके पास Z+ सुरक्षा है, हमने कभी कमी नहीं की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रमन सिंह कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जाते भी नहीं थे, उनको मुख्यमंत्री से ज्यादा सुरक्षा मिला हुआ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की उतनी सुरक्षा नहीं है, जितनी रमन सिंह की है. इसके साथ ही सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा बीजेपी ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी की सुरक्षा हटा दी है. सीएम ने कहा कि सुरक्षा हटाने का काम बीजेपी करती है, हम नहीं करते हैं. 


बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं के टारगेट किलिंग का मुद्दा लोकसभा में गूंजा. राज्य के बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग की थी. छत्तीसगढ़ में बीते एक माह में बीजेपी के चार प्रमुख पदाधिकारियों की निर्मम हत्या कर दी गई. बुधराम करटाम, नीलकंठ कक्केम,सागर साहू, रामधन अलामी इन चार प्रमुख पदाधिकारियों की हत्या एक माह के भीतर हुई है.


ये भी पढ़ें:


रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में 10 हजार से ज्यादा नेताओं के जुटने की संभावना, पार्टी के लिए क्यों अहम है यह सम्मेलन?